नमृता का शव पिछले महीने १६ सितंबर को लरकाना के शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो मेडिकल यूनिवर्सिटी में उनके हॉस्टल के कमरे में मिला था। वह विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ डेंटर सर्जरी की पढाई कर रही थीं।
पाकिस्तान में नमृता चंदानी नाम की हिन्दू लडकी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर एक नया खुलासा हुआ है। डॉक्टरी की पढाई कर रही नमृता की मौत पर एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, उनकी मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण दम घुटने से हुई।
पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के अनुसार हिस्तोपैथोलॉजिकल जाँच रिपोर्ट ने संकेत दिए हैं कि, नमृता की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई। इस रिपोर्ट को २६ सितंबर को जम्होरो में लियाकत यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज द्वारा संकलित किया गया था। इसमें दावा किया गया है कि, छात्रा की मौत अप्राकृतिक कारणों से नहीं बल्कि, जहर खाने से हुई है। रिपोर्ट में बताया गया कि, इसी कारण से उसके शरीर में बदलाव दिखा।
#NimritaKumari's death occurred due to suffocation: report
Read more: https://t.co/xz5wlRKhH3#GeoNews
— Geo English (@geonews_english) October 9, 2019
गौरतलब है कि, नमृता का शव पिछले महीने १६ सितंबर को लरकाना के शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो मेडिकल यूनिवर्सिटी में उनके हॉस्टल के कमरे में छत के पंखे पर लटका मिला था। वह विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ डेंटर सर्जरी की पढाई कर रही थीं। वे घोटकी के मीरपुर मथेलो की रहनेवाली हैं, जहाँ इस घटना से कुछ दिन पहले ही दंगे हुए थे !
Nimrita Chandani was a bright medical student, her dead body been found from her hostel room, it’s not a suicide case..her death is suspicious we demand independent enquiry about her death. #JusticeForNimrita pic.twitter.com/CGW65hbCIC
— Nazia Memon (@NaziaMemon01) September 17, 2019
नमृता की मृत्यु पर उनके भाई डॉ विशाल सुंदर का कहना था कि, उनकी बहन के शरीर के अन्य हिस्सों पर भी निशान मिले हैं, जैसे कोई उसे पकड रहा हो ! इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी ये बताया गया था कि, गला घोंटने के साफ़ निशान दिखाई दे रहे थे ! लेकिन फिर भी वहाँ की पुलिस और प्रशासन शुरू से इस घटना को आत्महत्या साबित करने की कोशिश करता रहा ! कुछ दिन बाद वहाँ की एक अदालत ने इस मामले में न्यायिक जाँच की इजाजत देने से भी इंकार कर दिया था और अब ये रिपोर्ट जो बताती है नमृता ने जहर खाया !
स्त्रोत : ऑप इंडिया