Menu Close

वर्ष के पुरे ३६५ दिन हमें संगठित रहना होगा ! – श्रीमती उज्ज्वला गावडे, हिन्दू जनजागृति समिति

कोल्हापुर एवं बेळगाव जिले में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से नवरात्रोत्सव मंडल में प्रवचन, कुंकुमार्चन एवं प्राथमिक चिकित्सकीय प्रदर्शनों का आयोजन

चंदगड (जिला कोल्हापुर) : हमें केवल नवरात्रि के ९ दिन ही नहीं, अपितु हिन्दुत्व को टिकाए रखने हेतु हमें वर्ष के पुरे ३६५ दिन संगठित रहना होगा ! हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती उज्वला गावडे ने ऐसा प्रतिपादित किया। कोल्हापुर जिले के चंदगड में हिन्दू राष्ट्र संगठन की ओर से नवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित कुंकुमार्चन एवं प्रवचन के कार्यक्रम में वे बोल रही थीं।

समिति की श्रीमती उज्वला गावडे

इस अवसर पर हिन्दू राष्ट्र सेना के जिलाध्यक्ष श्री. बाळू कुरबर उपस्थित थे। १०० से भी अधिक महिलाओं ने इसका लाभ उठाया। इसमें गांव के धर्मप्रेमी युवक भी सहभागी हुए थे।

अन्य उपक्रम . . .

१. नानावाडी के दुर्गादेवी उत्सव मंडल में नवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रवचन, कुंकुमार्चन एवं प्राथमिक चिकित्सा आदि विषय लिए गए। इस अवसर पर सनातन संस्था की आधुनिक वैद्य (श्रीमती) ज्योति दाभोळकर ने ‘नवरात्रोत्सव कैसे मनाएं साथ ही नवरात्रि में होनेवाली अप्रिय घटनाओं को कैसे रोकें ?’, इसका मार्गदर्शन किया। ६० महिलाओं ने इस मार्गदर्शन का लाभ उठाया।

२. चिन्नपट्टनम् गांव में नवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रवचन, कुंकुमार्चन एवं प्राथमिक चिकित्सा इन विषयों पर सनातन संस्था की आधुनिक वैद्य (श्रीमती) ज्योति दाभोळकर एवं डॉ. राजकुंवर देसाई ने मार्गदर्शन किया।

३. अनगोळ (बेळगाव) के श्री मरगाई मंदिर में श्रीमती कांचन कलघटगी ने कुंकुमार्चन करवाकर लिया। १०२ महिलाओं ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।

४. खानापुर केंद्र के शेडेगाळी गांव में श्री दुर्गादेवी मंदिर के सामने सामूहिक नामजप किया गया, जिसमें ८५ श्रद्धालु उपस्थित थे।

५. नंदीहळ्ळी केंद्र के देसूर गांव में नवरात्रोत्सव मंडल में आयोजित प्रवचन का ५० जिज्ञासुओं ने लाभ उठाया।

६. नंदीहळ्ळी केंद्र के देसूर गांव के कळसेकर गली में नवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रवचन के साथ प्राथमिक चिकित्सा के प्रत्यक्षिक दर्शाए गए।

७. रायबाग केंद्र के श्री संतुबाई मंदिर में श्रीमती लता बडगेर ने नवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रवचन कर कुंकुमार्चन किया, साथ ही उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा यह विषय भी रखा। इस कार्यक्रम में ४०० महिलाएं उपस्थित थीं।

८. रायबाग केंद्र के श्री अंबाभवानी मंदिर में हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती राखी बेळगांवकरद्वारा किए गए मार्गदर्शन में १०० श्रद्धालु उपस्थित थे।

९. गोकाक केंद्र के कल्लोळी एवं बसवन्ना गांव में प्रवचन एवं कुंकुमार्चन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संगठन भले ही अलग हों; परंतु हम हिन्दुत्व के लिए एकत्रितरूप से कार्य करेंगे ! – श्री. बाळू कुरबर, जिलाध्यक्ष, हिन्दू राष्ट्र सेना

ग्रामवासी हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा बताए जानेवाले त्योहार-उत्सवों का शास्त्र समझ लेकर उसके अनुसार आचरण करें। हमारे संगठन भले ही अलग अलग हों; हम हिन्दुत्व के लिए एकत्रितरूप से ही कार्य करेंगे !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *