Menu Close

हिन्दू शख्स की फेसबुक पोस्ट पर बांग्लादेश में हिंसा, पुलिस कार्रवाई में चार की मौत; ५० घायल

ढाका : बांग्लादेश में एक शख्सद्वारा किए गए फेसबुक पोस्ट के बाद राजधानी ढाका से सटे दक्षिण-पश्चिम भोला जिले में हिंसा भडक गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और ५० से ज्यादा लोग घायल हो गए।

रिपोर्ट के अनुसार, एक हिंदू व्यक्तिद्वारा कथित रूप से ईशनिंदात्मक फेसबुक पोस्ट की गई। इसके खिलाफ ढाका से ११६ किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम भोला जिले में मुस्लिम तौहीदी जनता के बैनर तले सैकडों मुसलमान सडक पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करने लगे ! सभी ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखनेवाले हिंदू व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की मांग की !

हिन्दू शख्स ने खुद की शिकायत

वहीं फिलहाल हिरासत में बंद हिंदू शख्स ने यह कहते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि, उसका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। हिंदू शख्सद्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने उनके फेसबुक अकाउंट को हैक करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया है !

खबरों के अनुसार, फेसबुक पोस्ट के वायरल होने के बाद शुक्रवार से शुरू हुए तनाव को टालने के लिए गांव के बुजुर्ग रविवार को स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा अधिकारियों पर हमला करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने शहर में तोडफोड करने की कोशिश की और पुलिस पर हमला किया, जिससे उन्हें जवाबी कार्रवाई करनी पडी।  हिंसा पर उतारू भीड को काबू में करने के लिए बांग्लादेश पुलिस को फायरिंग करनी पडी, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और ५० अन्य घायल हो गए।

कई पुलिसकर्मी भी हुए घायल

भोला के जिला पुलिस प्रमुख सरकार मोहम्मद कैसर ने कहा मृतकों की संख्या बढने की आशंका है, क्योंकि, कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। कैसर ने कहा कि, देश के सबसे बडे नदी द्वीप भोला के चार बोहरुद्दीन इलाके में झडप में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पैरामिलिट्री बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की टुकडियों को भी इलाके में तैनात किया गया है।

इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने ईश निंदा के बाद पूर्वी ब्राह्मणबारिया शहर में हिंदू मंदिरों पर हमला किया था। कट्टरपंथी इस्लामी समूहोंद्वारा मांग के बावजूद, बांग्लादेश में अधिकारियों ने सख्त इस्लामी कानूनों को लागू करने से इनकार कर दिया है !

स्त्रोत : न्यूज 18

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *