चैत्र अमावस्या , कलियुग वर्ष ५११४
दैनिक सनातन प्रभातका अंक पढते हुए प.पू. आसारामजी बापू
नई मुंबई – प.पू. आसारामजी बापूका भव्य सत्संग समारोह ६ एवं ७ अप्रैलको सुबह ९ से दोपहर ३.३० की कालावधिमें खारघरके सिडको मैदानमें संपन्न हुआ । इस अवसरपर हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंने उनके दर्शन किए एवं उन्हें गोवामें होनेवाले द्वितीय अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशनके लिए आमंत्रित किया गया । प.पू.आसारामजी बापूने होली खेलकर पानीका अपव्यय किया ऐसी आलोचनावाले समाचार अनेक समाचारपत्रोंमें प्रसिद्ध हुए थे । इस समाचारका खंडन कर प्रकाशित किया गया दैनिक सनातन प्रभातका अंक हिंदू जनजागृति समितिके महाराष्ट्र-गोवा समन्वयक श्री.शिवाजी वटकरने प.पू.बापूको दिखाया । प.पू.बापूने भक्तोंको यह समाचार स्वयं पढकर दिखाया एवं सनातन प्रभातकी प्रशंसा की । इस अवसरपर प.पू.बापूको देवद (तहसील पनवेल) के सनातनके आश्रमको भेंट देने हेतु आमंत्रित किया गया । इस अवसरपर समितिके महाराष्ट्र राज्य प्रवक्ता श्री. सुनील घनवट, सनातन संस्थाके श्री.सागर चोपदार एवं मंदिर महासंघके श्री.रमेश सुनील उपस्थित थे ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात