एक चर्च के पादरी ने ११ साल की नाबालिग लडकी के साथ कई बार यौन अत्याचार किया। लडकी ने पादरी की इन गंदी करतूतों का खुलासा करने के लिए उसका VIDEO अपने मोबाइल फोन पर बना लिया। बताया जा रहा है कि यह पादरी करीब एक साल से नाबालिग लडकी का यौन शोषण कर रहा था। लडकी ने इस बारे में जब चर्च से जुडे २ अन्य लोगों से शिकायत की तो उन्होंने उसकी बातों को मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद नाबालिग ने पादरी के घिनौने काम को मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करने का फैसला किया ताकि वक्त पडने पर इसे सबूत के तौर पर पेश किया जा सके।
इस रिकॉर्डिंग में पादरी लडकी से यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि ‘क्या तुम्हें किस चाहिए ? लडकी जब इससे इनकार कर देती है तब पादरी उससे कहता है कि यहां कोई नहीं है…तुम्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है। जब लडकी पादरी से कहती है कि वो उसने उसकी इन गंदी करतूतों के बारे में चर्च के अन्य अधिकारियों को बताया है तब यह पादरी लडकी से कहता है कि तुम्हें यह नहीं करना चाहिए था क्योंकि अब लोग इसे कुछ और ही समझेंगे…चीजें काफी खराब हो जाएंगी…मैं तुम्हारे घर आउंगा और तुम्हारे माता-पिता से बातचीत करूंगा।’ पादरी लडकी से यह भी कहता है कि ‘तुम झूठ बोल सकती है…तुम एक इस्लामिक सुसाइड बम की तरह हो…बम फेकना..लोगों को मारने और फिर निकल जाना…कीचड तुम्हारे परिवार पर भी उछाले जाएंगे।’
इस मामले में पादरी ने पीडिता के घरवालों से बातचीत भी की जिसके बाद उसके परिजनों ने आखिर कर इसकी शिकायत बिशॉप से कर दी। Though Mottola नाम के इस पादरी को इस साल मई के महीने में चर्च से सस्पेंड कर दिया गया। इसी महीने में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। लडकी के द्वारा कई गई रिकॉर्डिंग को Italy के एक चर्चित शो ‘Le Iene’ पर प्रसारित भी किया गया है।
शो के दौरान पीडिता की मां ने कहा कि उन्हें अपनी बच्ची पर गर्व है क्योंकि वो पादरी से ज्यादा बहादुर है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि साल २०१७ से ही Father Michele Mottola इस लडकी का यौन शोषण कर रहा था।
लडकी के यौन उत्पीडन की शुरुआत उस वक्त हुई जब उसकी उम्र महज १० साल थी और फरवरी २०१८ तक उसके साथ यह सबकुछ चलता रहा। यह पादरी Campania के Naples के पास स्थित एक चर्च में कार्यरत था। अब पुलिस इस मामले में उसपर उचित कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
स्त्रोत : जनसत्ता