कमलेश तिवारीसहित अन्य हिन्दुत्वनिष्ठों की हत्या करनेवालों को कठोर दंड देने की हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ज्ञापन के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री से मांग
कोल्हापुर : २३ अक्टूबर को समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री के नाम से यहां के निवासी उपजिलाधिकारी श्री. भाऊसाहेब गलांडे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस ज्ञापन में ये मांगें की गईं हैं कि, देश में पिछले कुछ दिनों में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों पर प्राणघाती आक्रमण एवं उनकी हत्या की घटनाएं बढ रही हैं, पिछले कुछ मासों में गोरक्षकों पर भी प्राणघाती आक्रमण हो रहे हैं, यह एक व्यापक षड्यंत्र का भाग हो सकता है ! हिन्दुत्वनिष्ठों की हत्याओं की पीछे चल रहे षड्यंत्र की जांच की जाए, उन्हें उचित सुरक्षा प्रदान की जाए, कमलेश तिवारीसहित अन्य हिन्दुत्वनिष्ठों की हत्या करनेवालों को कठोर दंड मिले और गोरक्षकों को भी सुरक्षा प्रदान की जाए !
इस अवसर पर शिवसेना के जिला उपप्रमुख श्री. संभाजीराव भोकरे, शिवसेना के करवीर तहसिलप्रमुख श्री. राजू यादव, हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष श्री. मनोहर सोरप, हिन्दू महासभा के सर्वश्री मारुति मिरजकर, बबन हरणे, संतोष पवार एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. शिवानंद स्वामी उपस्थित थे।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि,
१. १८ अक्टूबर को हिन्दू महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री. कमलेश तिवारी की दिनदहाडे हत्या की गई। इस प्रकरण में भले ही कुछ आरोपियों को बंदी बनाया गया हो; परंतु इसके पीछे एक बडा षड्यंत्र है !
२. कुछ ही दिन पहले पश्चिम बंगाल में प्रकाश पाल, उनकी पत्नी एवं उनके ६ वर्ष के लडके की अमानुष हत्या की गई; परंतु अभी तक इसमें एक भी आरोपी को पकडा नहीं गया है !
३. उत्तर प्रदेश में हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ता श्री. मुकेश शर्मा की भी हत्या की गई थी।
४. इन हत्याओं के पश्चात सुदर्शन समाचार वाहिनी के संपादक एवं प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. सुरेश चव्हाणके और अन्य कुछ हिन्दुत्वनिष्ठों को सामाजिक जालस्थलों पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं !
५. हरियाणा में गोतस्करों ने पुलिस का सुरक्षाघेरा भेदकर बजरंग दल के संयोजक मोनू यादव पर आक्रमण किया। हरियाणा में गोतस्करों ने गोली मारकर गोपाल नामक गोरक्षक की हत्या की !
६. पुणे में गोरक्षक शिवशंकर स्वामी पर पुलिस की सुरक्षा होते हुए भी आक्रमण किया गया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात