Menu Close

पाक की पत्रकार फातिमा गुल ने दिखाया साहस, अमेरिका में इमरान सरकार पर लगाया अल्पसंख्यकों के उत्पीडन का आरोप

पाकिस्तान मूल की एक सामाजिक कार्यकर्ता ने अमेरिकी विदेश विभाग के सामने पाकिस्तान की अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों की पोल खोलकर रख दी !

अल्पसंख्यकों का उत्पीडन पाकिस्तान सरकार की छिपी नीतियों में से एक है !

वाशिंगटन : कश्मीर पर झूठा प्रोपेंगेडा फैलानेवाले पाकिस्तान का असली चेहरा पाकिस्तान मूल की सिंधी-अमेरिकी कार्यकर्ता फातिमा गुल ने बेनकाब कर दिया ! अमेरिकी विदेश विभाग के सामने फातिमा गुल ने एक एक कर अल्पसंख्यकों के खिलाफ पाकिस्तान की करतूतों का खुलासा किया। फातिमा गुल ने कहा कि, अल्पसंख्यकों का उत्पीडन पाकिस्तान सरकार की छिपी नीतियों में से एक है !

बता दें कि, हाल के दिनों में पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ जुल्म बढा है ! बीते दिनों सिख और हिंदू लडकियों को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने का भी मामला सामने आया था। बीते दिनों खुद इमरान की पार्टी के विधायक ने भी अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा उठाया था !

पाकिस्तान मूल की सिंधी-अमेरिकी कार्यकर्ता फातिमा गुल

क्या बोलीं फातिमा गुल ?

अल्पसंख्यकों के खिलाफ पाकिस्तान की कलई खोलते हुए फातिमा गुल ने कहा, ”अल्पसंख्यकों का उत्पीडन पाकिस्तान सरकार की छिपी नीतियों में से एक है ! हिंदू, ईसाई, अहमदी, शिया और बलूचियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और ये सब कुछ पाकिस्तान सरकार के इशारे पर हो रहा है !”

उन्होंने कहा, ”१९९० से, ईशनिंदा के नाम पर ७० लोगों की हत्या की गई और ४० लोग अभी उम्रकैद की सजा काट रहे हैं और फांसी की सजा पा चुके हैं ! धार्मिक उत्पीडन पाकिस्तान की मूक विशेषता बन गया है ! पाकिस्तान को मुख्यत: पाकिस्तानी सेना और इस्लामी चरमपंथी समूह चलाते हैं। अधिकतर पाकिस्तानी नागरिक हर रोज सरकारी अधिकारियों एवं उनके समर्थकों के हाथों दमन, हिंसा और धार्मिक एवं राजनीतिक उत्पीडन सहते हैं !”

साथ ही उन्होंने कहा कि, अमेरिका की आेर से पाकिस्तान सरकार को प्रत्यक्ष तौर पर मिल रही आर्थिक सहायता के साथ पाकिस्तानी अधिकारी देश भर के नागरिकों पर अपना शिकंजा लगातार कसते जा रहे हैं !

फातिमा गुल ने अमेरिका से पाकिस्तान को मिलनेवाली आर्थिक सहायता के उपयोग पर भी सवाल उठाए ! गुल ने कहा कि, अमेरिका से मिलनेवाली आर्थिक सहायता का इस्तेमाल पाकिस्तान आम नागरिकों पर शिकंजा कसने के लिए करते हैं ! उन्होंने बडा आरोप लगाते हुए कहा कि, पाकिस्तान एकमात्र ऐसा देश है जो अपने ही नागरिकों के खिलाफ कानून बनाता है !

यहां देखें वीडियो . . .

स्रोत : एबीपी न्यूज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *