Menu Close

१८ साल की लडकी को जिंदा जलानेवाले मदरसे के मौलवी समेत १६ दोषियों को न्यायालय ने सुनाई सजा-ए-मौत

लडकी की गलती केवल इतनी थी कि, उसने मदरसे के हेड मास्टर के खिलाफ यौन उत्पीडन की शिकायत दर्ज करवाई थी ! जिसके बाद उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जाने लगा। लेकिन जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो हेडमास्टर के कहने पर उसको जिंदा आग में झोंक दिया गया !

बांग्लादेश की न्यायालय ने गुरुवार (अक्टूबर २४, २०१९) को एक १८ वर्षीय लडकी को जिंदा जलाकर मारने के आरोप में १६ लोगों को मौत की सजा सुनाई !

न्यायालय के इस फैसले के बाद न्याय की गुहार लगानेवालों में संतुष्टि दिखी ! लडकी का केस लड रहे वकील हाफिज अहमद ने इस फैसले को न्यायपालिका की उपलब्धि बताई ! वहीं लडकी के भाई (महमुदूल हसन नोमन) ने भी इस फैसले पर अपनी खुशी जताई !

Nusrat Murder: All 16 accused sentenced to death

जानकारी के अनुसार, नुसरत जहां रफी नाम की १८ वर्षीय लडकी को इन १६ लोगों ने कीरोसीन में भिगाकर जिंदा जलाया था ! मामला इसी साल अप्रैल का है ! लडकी की गलती केवल इतनी थी कि, उसने मदरसे के हेड मास्टर के खिलाफ यौन उत्पीडन की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जाने लगा ! लेकिन जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो हेडमास्टर के कहने पर उसको जिंदा आग में झोंक दिया गया !

८० प्रतिशत जला शरीर होने के बावजूद भी रफी ने आरोपितों के खिलाफ लडने का फैसला किया था, लेकिन अफसोस शरीर इतना जल चुका था कि, ५ दिन में ही उसने दम तोड दिया ! नुसरत की मौत ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया और आरोपितों के खिलाफ सजा की माँग देश के कोने-कोने में उठने लगी !

यह भी पढें : बांग्लादेश में मौलाना ने किया १८ साल की युवती का यौन उत्पीडन, शिकायत करने पर जिंदा जलाया

इस घिनौने अपराध को अंजाम देने के पीछे मदरसे के हेडमास्टर सिराज-उद-दौला समेत ३ आलिम और उनके समुदाय के कुछ ताकतवर लोग भी शामिल थे। इनमें वहाँ की आवामी लीग पार्टी के रुहुल अमिन और मकसद आलम जैसे स्थानीय नेता भी शामिल थे। जिन्हें गुरुवार को न्यायालय ने दोषी करार दिया।

हालाँकि, बता दें हेडमास्टर ने अपने ऊपर लगे सभी इल्जामों से मना किया है ! लेकिन न्यायालयद्वारा दोषी ठहराए गए १६ लोगों में से १२ लोगों ने अपने अपराध को स्वीकारा है !

वहीं, नुसरत के भाई का कहना है कि, दोषियों को सजा मुकर्रर होने के बाद भी उसकी जान को खतरा है ! मीडिया से बातचीत में उसने बताया, “आप लोग पहले ही जानते हैं, उन लोगों ने मुझे सबसे सामने न्यायालयरूम में धमकाया, मैं बहुत डरा हुआ हूँ ! मैं प्रधानमंत्री से हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने की माँग उठाता हूँ !”

स्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *