हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जिलाधिकारी एवं प्रशासकीय अधिकारियों को ज्ञापन प्रस्तुति
कोल्हापुर : पटाखों पर देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषों के चित्र अंकित किए जाने के कारण उनके होनेवाले अनादर को रोका जाए, साथ ही अवैधरूप से क्रय किए जा रहे चीनी पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाए, इन मांगों को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से २३ अक्टूबर को यहां के निवासी उपजिलाधिकारी श्री. भाऊसाहेब गलांडे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर शिवसेना के जिला उपप्रमुख श्री. संभाजीराव भोकरे, शिवसेना के करवीर तहसिलप्रमुख श्री. राजू यादव, हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष श्री. मनोहर सोरप, हिन्दू महासभा के सर्वश्री मारुती मिरजकर, बबन हरणे, संतोष पवार एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. शिवानंद स्वामी उपस्थित थे।
मिठाई में की जानेवाली मिलावट रोकें
इस ज्ञापन में ऐसा भी कहा गया है कि, दीपावली की कालावधि में बडी मात्रा में मिठाई का क्रय होता है। इसका लाभ उठाकर कई मिठाई व्यापारी मिठाई बनाने के लिए लगनेवाला प्राथमिक माल, उदा. घी, मावा, वर्ख आदि में बडी मात्रा में मिलावट करते हैं ! इसमें अधिक आर्थिक लाभ हेतु नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड की जाती है ! मिलावटयुक्त मिठाई के सेवन से गंभीर रोग होने की संभावना होती है। अतः शासन मिठाई बनानेवाले व्यापारियोंद्वारा बनाई गई मिठाई का नियमित रूप से परीक्षण करे एवं मिलावटयुक्त मिठाई बनानेवाले व्यापारियों के विरोध में कठोर कार्रवाई करें !
मिरज एवं जयसिंगपुर में भी ज्ञापन-प्रस्तुति
उक्त मांग को लेकर मिरज (जिला सांगली) के प्रांताधिकारी कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं के साथ सनातन प्रभात के पाठक श्री. विठ्ठल मुगळखोड भी उपस्थित थे। जयसिंगपुर (जिला कोल्हापुर) में पुलिस उपनिरीक्षक श्री. नवनाथ सूळ को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
सातारा में जिलाधिकारी एवं तहसिल पटाखा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष को ज्ञापन प्रस्तुति
सातारा : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जिलाधिकारी श्रीमती श्वेता सिंघल को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। योग वेदांत सेवा समिति एवं हिन्दू महासभा ने भी इस उपक्रम को अपना समर्थन व्यक्त किया। सातारा तहसिल पटाखा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री. दीपक शिंदे को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। ज्ञापन प्रस्तुति के समय श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. शिवराज तलवार, श्री. संकेत शिंदे, सनातन संस्था के श्री. राहुल कोल्हापुरे एवं समिति के श्री. हेमंत सोनवणे, श्री. आनंदराव पाडळे उपस्थित थे।
कराड में तहसिलदारसहित पुलिस प्रशासन को भी ज्ञापन प्रस्तुति
कराड : यहां समिति की ओर से नायब तहसिलदार श्री. विजय माने, नगर पुलिस निरीक्षक श्री. सर्जेराव गायकवाड, उपमंडल पुलिस अधिकारी श्री. सूरज गुरव, कराड नगरपालिका के मुख्याधिकारी श्री. यशवंत डांगे इन्हें ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर शिवसेना के श्री. शशिकांत हापसे, सनातन संस्था के सर्वश्री लक्ष्मण पवार, बाबूराव पालेकर, सुरेंद्र भस्मे एवं समिति के श्री. मदन सावंत उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात