Menu Close

हमें दिवाली नहीं मनाने दे रहे मुस्लिम पड़ोसी : अभिनेता विश्व भानु

  • यह घटना इस्लामी राष्ट्र पाकिस्तान या बांगलादेश की नहीं, अपितु हिन्दुबहुल भारत की है । फिर भी तथाकथित सेक्युलर लोग ‘भारत में असहिष्णुता बढ रही है’, ‘भारत में मुसलमानोंपर अत्याचार होते है’ कहते रहते है । अब यह लोग चुप क्यों है ?
  • सर्वधर्मसमभाव माननेवाले हिन्दू क्या इस घटना से कुछ सिखेंगे ? एैसी घटनाएं भारत में अनेक स्थानोंपर हो रही है, जहां धर्मांध जिहादी हिन्दू समाजपर अत्याचार करते है । 

मुंबई : फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के सह-स्वामित्व वाली फर्म एक्सेल एंटरटेनमेंट में काम करने वाले अभिनेता विश्व भानु ने सोशल मीडिया में शिकायत भरी पोस्ट में बताया कि वह ‘मुस्लिम सोसाइटी’ में रहते हैं और उन्हें दिवाली नहीं मनाने दी जा रही है। भानु मूल रूप से पटना के हैं और मुंबई में रह रहे हैं।

फेसबुक पर भानु ने दावा किया कि उनके मुस्लिम पड़ोसियों ने उनसे और उनकी पत्नी से दिया बुझाने और गेट से रंगोली मिटाने को कहा। विश्वास भानु ने शनिवार को लिखा, ‘मैं मुंबई मलाड मालवानी में एक मुस्लिम सोसाइटी में रहता हूं और पिछली साल की तरह ही इस बार भी हमारे पड़ोसियों ने दिया जलाने और रंगोली बनाने को लेकर हमसे बहस की। वे हमें घर के दरवाजे के बाहर रंगोली बनाने और दिये जलाने से रोक रहे हैं।’

भानु ने आगे कहा, ‘उन लोगों ने लाइट तोड़ दी और भीड ने मुझसे जबरदस्ती लाइट हटाने को कहा।’ उनके फेसबुक पोस्ट को अभी तक 792 से अधिक बार शेयर किया जा चुका है और उस पर 400 से अधिक कॉमेंट भी आए हैं। भानु अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्पेशल 26’, ‘मर्दानी’, और ‘रघु रेमो’ में काम कर चुके हैं।

संदर्भ : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *