यमुनानगर : शहर जगाधरी थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। बूडिया चौक के समीप रहने वाला उसैल नामक युवक एक युवती को बहकाकर ले गया। युवती की अगले माह शादी थी। परिजनों की ओर से आरोपित के खिलाफ शिकायत दी गई है।
शिकायत में परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात को उनकी बेटी घर से लापता हो गई। उसकी काफी तलाश की। इस बीच पता लगा कि उसे उसैल नामक युवक ले गया है। पुलिस के अनुसार, युवती और आरोपित युवक के बीच करीब डेढ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात का परिजनों को भी पता था, इसलिए ही लडकी की शादी तय कर दी थी। इस समय युवती आरोपित युवक के साथ फरार हुई। उसने इस बारे में अपनी मां को भी फोन कर बताया था। आरोपित युवक चिकन की दुकान करता है। बूडिया गेट पुलिस चौकी इंचार्ज राजपाल ने बताया कि शिकायत मिल गई है। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
निशाना बनाया जा रहा युवतियों को : गगन प्रकाश
बजरंग दल के संयोजक गगन प्रकाश का कहना है कि पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं। युवतियों को निशाना बनाया जा रहा है। जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। हमीदा भी इस तरह के मामले सामने आए थे। इससे माहौल खराब हुआ था। ऐसे आरोपितों पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
स्त्रोत : जागरण