देहली पुलिस ने १८ वर्षीय युवती की हत्या कर उसकी लाश सूटकेस में भर कर ठिकाने लगाने के आरोप में तीन युवकों को आज (२ नवंबर, २०१९) को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के नाम नॉएडा निवासी नोमान (३०), शकूरपुर निवासी अरमान (२६) और न्यू उस्मानपुर निवासी शमसाद (३०) बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, युवती की पहचान नेहा पटेल के रुप में हुर्इ है। नेहा शकूरपुर की रहने वाली थी आैर वह १८ अक्टूबर, २०१९ से लापता थी। नेहा की लाश उसी दिन एक सूटकेस से सुबह बरामद हुई थी। जिस इलाके (बवाना) में यह बरामदगी हुई, वह उत्तरी देहली का बाहरी इलाका है।
जब नेहा की लाश बरामद हुई तो पुलिस ने आसपास के कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को पता चला कि लाश को वहाँ फेंकने ऑटो रिक्शा में बैठकर कोई आया था।
नेहा, लुकमान नामक एक लडके के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में पिछले एक महीने से रह रही थी। इस रिपोर्ट में पुलिस अधिकारी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
पुलिस ने जब शकूरपुर में जहाँ लुकमान का घर था, उसके आस पास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जाँच की तो उसमें लुकमान के दो भाई अरमान और नोमान १७ और १८ अक्टूबर, २०१९ के बीच की रात में एक ट्राली बैग खींचते हुए देखे गए। इसके बाद पुलिस ने कल (शुक्रवार, १ नवंबर, २०१९ को) अरमान, नोमान और शमसाद को गिरफ्तार कर लिया।
उन तीनों से हुई पूछताछ में पता चला कि नेहा लुकमान के बर्ताव से आजिज आ चुकी थी। वह लुकमान से अपने संबंध खत्म करना चाहती थी।
घटना के दो दिन पहले (१६ अक्टूबर, २०१९ को) दोनों के बीच एक झगड़ा हुआ। इसके बाद लुकमान और उसके भाइयों ने नेहा की हत्या कर दी और उसकी लाश को बवाना ले जाकर ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने बताया कि हालाँकि लुकमान को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, लेकिन प्रयास जारी हैं।
स्त्रोत : ऑपइंडिया