Menu Close

दिन में गोवंश को बेहोशी का इंजेक्शन, रात में काट ले जाते थे देहली

शाहिद, महफूज सहित ६ गिरफ्तार, ५ फरार

उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने गोवंश का कटान और तस्करी करने के आरोप में ६ लोगों को पकडा है। इनके पॉंच साथी फरार हैं। आरोपितों के पास से चार बेसहारा गोवंश, एक महिंद्रा पिकअप, एक सेंट्रो, दो तमंचे, नशे के इंजेक्शन, २ चॉपर, दो छुरे बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी रविवार (नवंबर ३, २०१९) शाम को हुई।

पकडे गए आरोपितों की पहचान शाहिद, महफूज, हनीफ, शाहरुख, आरिफ और शानू के रूप में हुई है। वहीं, फरार हुए आरोपितों में वसीम, मोमिन, जुल्फिकार,नौशाद और शहजाद का नाम शमिल है।

इंस्पेक्टर आरके सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर केएचआर इंटर कॉलेज लुहारी के पास से ६ लोगों को गिरफ्तार किया है। पाँच आरोपित फायरिंग करते हुए यमुना खादर में फरार हो गए। उनके पिकअप गाडी से चार गोवंश बरामद किए हैं, जो आरोपित इधर-उधर भटक रहे बेसहारा गोवंश को नशे के इंजेक्शन लगाकर लाए थे।

आरोपितों का यह गिरोह देहली का रहने वाला है जिसका सरगना जुल्फिकार उर्फ मुल्ला है। वह देहली के मुस्तफाबाद का रहने वाला है। यह गिरोह गाजियाबाद, मेरठ, बागपत आदि जनपदों से गोवंश का कटान कर देहली में मीट सप्लाई करता है। गिरोह के सदस्य दिन में जंगलों में घूमने वाले बेसहारा गोवंश को नशे के इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर देते थे। रात के समय उनका कटान कर मीट देहली ले जाते थे। यदि किसी कारणवश कटान न हो सके तो गोवंश को गाड़ी में लादकर देहली ले जाते थे।

इंस्पेक्टर ने बताया कि २३ अक्टूबर को भी आरोपित देहली से गाडी में लुहारी गाँव आए थे और दिन में पाँच गोवंश को नशे का इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया था। उसके बाद रात को पाँचों का कटान कर मीट ले गए थे, जबकि अवशेष वहीं पर फेंक दिए थे। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने पीलीभीत में गोकशी कर रहे तीन गोतस्करों नदीम, अजीज वसीम और सुहेल को गिरफ्तार किया था। जबकि गोतस्कर राजू और अजीज अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे। पुलिस ने मौके से अधकटी गाय व माँस काटने के उपकरण बरामद किए थे।

स्त्रोत : ऑपइंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *