Menu Close

उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में प्राचीन शिव मंदिर में अराजक तत्वों ने की शनि देव की मूर्ति खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश

ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो वे आक्रोशित हो उठे ! पुलिस ने मौके पर पहुॅंच उनका गुस्सा शांत करवाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। मामले की जॉंच के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

शनि देव की मूर्ति खंडित

उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर के वैरा फिरोजपुर गाँव में शनिवार (अक्टूबर २, २०१९) की देर रात प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित शनि देव की मूर्ति खंडित कर दी गई। सूचना मिलने के बाद रविवार (नवबंर ३, २०१९) की सुबह ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया और उन्होंने जमकर हंगामा किया !

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार वैरा फिरोजपुर गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक प्राचीन शिव मंदिर है। रविवार की सुबह रमेश नामक एक ग्रामीण सफाई करने गया तो उसे पीपल के वृक्ष के नीचे लगी शनिदेव की मूर्ति खंडित मिली। खंडित मूर्ति के बारे में सूचना मिलते ही भारी तादाद में ग्रामीण मंदिर परिसर में पहुँचे और उन्होंने वहाँ पर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद मौक़े पर पहुँचे एसडीएस सुभाष सिंह, सीओ मनीष यादव व कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा से गाँववालों ने कार्रवाई की माँग की !

ग्रामीणों का आक्रोश शांत करवाने के लिए अधिकारियों ने आरोपितों पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। लेकिन अभी तक घटना को अंजाम देनेवाले शख्स के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है ! खंडित मूर्ति को एसडीएम, सीओ, कोतवाली प्रभारी व रमेश की उपस्थिति में गंगा में प्रवाहित करवा दिया गया और टीम गठित करके पुलिसद्वारा मामले की जाँच भी की जा रही है।

एसडीएम का इस मामले पर कहना है कि, पीपल के वृक्ष के नीचे स्थापित एक-डेढ़ फीट ऊँची शनिदेव की प्रतिमा को किसी शराबी ने खंडित कर दिया। गाँववालों ने उन्हें बताया कि, परिसर में अक्सर लोग शराब पीने आते हैं और खुराफात करते हैं। इसलिए अब इनके विरुद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जाँच चल रही है।

गौरतलब है कि, अभी कुछ दिन पहले भी उत्तरप्रदेश के बिजनौर जनपद के कूकडा इस्लामपुर में कुछ शरारती तत्वोंद्वारा शिव मंदिर में घुसकर मूर्तियाँ तोडने की खबर सामने आई थी। उस समय भी मामले की सूचना मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। जाँच में पता चला था कि, शरारती तत्वों ने पहले मंदिर में घुसकर शिवलिंग, माता पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिकेय, नंदी, समेत समस्त शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित किया। बाद में भगवान शिव का त्रिशूल भी उखाड कर फेंक दिया और फिर फरार हो गए !

स्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *