विहिप नेता अशोक सिंहल |
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) फिर से राममंदिर के मामले को गरमाने में जुट गई है । अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण का संकल्प दोहराते हुए विहिप ने आगामी बृहस्पतिवार से ३३ दिन का ’राम नाम जाप’ अभियान शुरू करने का ऐलान किया है ।
देशभर में ११ अप्रैल से शुरू होने जा रहा यह अभियान १३ मई तक चलेगा । इस अभियान के तहत देशभर में ३३ दिन तक लगातार ‘जय जय राम, जय श्रीराम’ का जाप होगा ।
विक्रमी नव संवत्सर के शुभारंभ के मौके पर विहिप नेता अशोक सिंहल ने इस अभियान की घोषणा की । उन्होंने कहा कि देशभर के हिंदुओं को जोड़ने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है ।
सिंहल ने कहा कि संसद को अब अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण कराना चाहिए । उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अयोध्या में किसी भी सूरत में मस्जिद नहीं बनने दी जाएगी ।
सिंहल ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के चलते अपने ही देश में हिंदू लगातार अपमानित हो रहा है । उन्होंने पाकिस्तान व बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की निंदा की और केंद्र सरकार से इस मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग की ।
पाकिस्तान से आए हिंदुओं को उन्होंने भारतीय नागरिकता देने की भी मांग की । इस मौके पर विहिप के वरिष्ठ नेता आचार्य गिरिराज किशोर, बीएल शर्मा प्रेम समेत नेता भी मौजूद थे ।
स्त्रोत : अमरउजाला