Menu Close

अयोध्या : नेपाल में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर लोगों ने जलाए दिये, होगी विशेष आरती

नेपाल के हिंदू समुदाय ने अयोध्या पर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का किया स्वागत !

नेपाल की राजधानी काठमांडू से २५० किलोमीटर दक्षिण में जनकपुर धाम के लोगों ने ऐतिहासिक जानकी मंदिर के परिसर में मोमबत्तियां और परंपरागत दीपक जलाकर अयोध्या मामले में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का जश्न मनाया !

काठमांडू : नेपाल में हिंदू समुदाय ने अयोध्या मामले में भारतीय उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है और मोमबत्तियां जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया ! भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने शनिवार को सर्वसम्मति से दिये एक फैसले में अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया और केंद्र सरकार को सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद बनाने के लिए ५ एकड़ का भूखंड आवंटित करने का निर्देश दिया !

यह भारत के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्षित निर्णयों में से एक है ! प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षतावाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने एक सदी से अधिक पुराने विवाद का निपटारा किया !

काठमांडू से २५० किलोमीटर दक्षिण में जनकपुर धाम के लोगों ने ऐतिहासिक जानकी मंदिर के परिसर में मोमबत्तियां और परंपरागत दीपक जलाकर फैसले का जश्न मनाया ! मंदिर के महंत राम रोशन दास ने जानकी मंदिर में और उसके आसपास सैकड़ों भक्तों को मिठाइयां बांटी। जनकपुर को भगवान राम की पत्नी सीता के जन्म स्थान के रूप में जाना जाता है !

जनकपुर धाम का जानकी मंदिर

महंत राम रोशन दास ने कहा कि, इस फैसले ने दुनिया भर के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान किया है ! यह उन सभी के पक्ष में एक ऐतिहासिक फैसला है जो सनातन धर्म को मानते हैं ! सर्वोच्च अदालत के फैसले का जश्न मनाने के लिए हिंदू समुदाय के लोगों ने दक्षिण-पूर्व नेपाल के बीरगंज और राजबिराज में भी मोमबत्तियां जलायीं !

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत

पशुपति विकास ट्रस्ट के पूर्व कोषाध्यक्ष और प्रांत संख्या ३ से सांसद नरोत्तम वैद्य ने कहा, ‘‘नेपाली हिंदू समुदाय फैसले को एक सकारात्मक कदम मानता है, और हम इस फैसले का स्वागत करता है !’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसने संवेदनशील धार्मिक मुद्दे को संतुलित और उचित तरीके से हल करने में मदद की है !’’

इस बीच, हिंदू स्वयंसेवक संघ नेपाल ने कहा कि, वह फैसले के उपलक्ष्य में पशुपतिनाथ मंदिर में विशेष बागमती गंगा आरती का आयोजन करेगा !

स्त्रोत : न्यूज 18

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *