प.पू. आसारामजी बापू इनको आवेदन देते हुए ह.भ.प. बापू महाराज रावकर |
नई मुंबई – प.पू. आसारामजी बापूका भव्य सत्संग समारोह ६ तथा ७ अप्रैलको सुबह ९ से दोपहर ३.३० की कालावधिमें खारघर स्थित सिडको मैदानपर संपन्न हुआ । इस अवसरपर राष्ट्रीय वारकरी सेनाके कोकण प्रांताध्यक्ष ह.भ.प. बापू महाराज रावकरजीने प.पू. आसारामजी बापूसे भेंट करके उन्हें प्रार्थना की, ‘महाराष्ट्र प्रशासन विधिमंडलके वर्तमान अधिवेशनमें हिंदू धर्मपर आघात करनेवाला (अंध) श्रद्धा निर्मूलन अधिनियम पारित करवाना चाहता है तथा तीर्थक्षेत्रोंमें मदिरा एवं मांसकी बिक्रीपर बंदी लगाई जाए, इस हेतु सब वारकरी आंदोलन कर रहे हैं, आप इस कार्यको आशीर्वाद दीजिए ।’ इस अवसरपर प.पू. आसारामजी बापूने ह.भ.प. बापू महाराज रावकर द्वारा प्रस्तावित अधिनियमके विरोधमें दिया आवेदन स्वीकार किया तथा उनके कार्यकी प्रशंसा की ।
क्षणचित्र
समारोहमें बहुत भीड होते हुए भी प.पू. आसारामजी बापूने वारकरी कहां हैं ? यह पूछकर ह.भ.प. बापू महाराज रावकरजीको अपने पास बुला लिया तथा उनका हाथ अपने हाथमें लेकर उन्हें प्रसाद दिया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात