पणजी : योगा टीचर के नाम पर नशीले पदार्थों कारोबार करनेवाला शहीद अली खान को एंटी नारकोटिक्स सेल ने गिरफ्तार किया है। ३५ साल का शहीद अली उत्तरप्रदेश का रहनेवाला है।
एंटी नारकोटिक्स सेल ने आरोपी को २.१ किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी किमत २ लाख बतार्इ जा रही है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह कार्रवाई ११ नवंबर की रात की ‘लव टेंपल शॅक’ के पास की गर्इ।
आरोपी शहीद अली खान वर्ष २००१ से याेगा टीचर बनकर गोवा का दौरा कर रहा था। नाइजीरियाई लोगों से ड्रग्स लेकर शहीद अली उसे हरमल में समुद्र किनारे तथा आसपास के क्षेत्र में बेचता था।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात