Menu Close

यूनेस्को में भारत ने लगाई लताड, कहा – पाकिस्तान के डीएनए (DNA) में है आतंकवाद !

पेरिस में आयोजित यूनेस्को की जनरल कॉन्फ्रेंस में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहीं अनन्या अग्रवाल ने कहा कि, भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए पाकिस्तान यूनेस्को का दुरुपयोग कर रहा है । वह यूनेस्को का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहा है, जो बेहद शर्मनाक है । हम इसकी कड़ी आलोचना करते हैं ।

  • यूनेस्को के मंच पर भारत ने पाकिस्तान की साजिश का किया पर्दाफाश

  • ‘अयोध्या पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर पाकिस्तान की बयानबाजी शर्मनाक’

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहीं अनन्या अग्रवाल

भारत ने जम्मू-कश्मीर और अयोध्या मामले में दखलंदाजी करने पर पाकिस्तान को जमकर लताड लगाई है । भारत ने कहा कि, पाकिस्तान के डीएनए में आतंकवाद है, जिसके चलते वह विफल हो रहा है और उसकी अर्थव्यवस्था तबाह हो रही है ।

पेरिस में आयोजित यूनेस्को की जनरल कॉन्फ्रेंस में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहीं अनन्या अग्रवाल ने कहा, ‘भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए पाकिस्तान यूनेस्को का दुरुपयोग कर रहा है । वह यूनेस्को का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहा है, जो बेहद शर्मनाक है । हम इसकी कडी आलोचना करते हैं ।’ वर्तमान में अनन्या अग्रवाल यूनेस्को में भारत की प्रतिनिधि के तौर पर तैनात हैं ।

गुरुवार को अनन्या अग्रवाल ने राइट टू रिप्लाई का उपयोग करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘भारत के खिलाफ पाकिस्तान झूठ, छल और कपट करके प्रोपेगेंडा फैला रहा है, जिसको हम यूनेस्को के मंच से खारिज करते हैं ।’ पाकिस्तान को लताड लगाते हुए अनन्या ने कहा कि, अयोध्या मामले में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर पाकिस्तान ने अनुचित टिप्पणी की, जिसकी हम कडी निंदा करते हैं ।

दरअसल, पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री शफाकत महमूद ने अयोध्या मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर प्रश्न उठाया था। उन्होंने कहा था कि, अयोध्या पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला यूनेस्को के धार्मिक मूल्यों के अनुसार नहीं आया है । इसका भारत ने कड़ा विरोध किया है और कहा कि, पाकिस्तान की यह दखलंदाजी भारत की संप्रभुता का उल्लंघन है । पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए अनन्या अग्रवाल ने कहा कि, पाकिस्तान के विक्षिप्त व्यवहार का नतीजा ही है कि, उसकी अर्थव्यवस्था तबाह हो गई है और कट्टरपंथ व आतंकवाद के डीएनए ने गहरी जड़े जमा ली हैं ।

अनन्या अग्रवाल ने कहा कि, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ओसामा बिन लादेन और अयमान जवाहिरी जैसे खूंखार आतंकियों को अपना हीरो बताते हैं । अग्रवाल ने कहा कि, पाकिस्तान आतंकवाद और कट्टरपंथी विचारधारा का गढ बन चुका है । पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं और उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान अपने यहां अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार की रक्षा करने की बजाय भारत को बदनाम करन में लगा हुआ है ।

हिंदू और कश्मीरी संगठनों की अमेरिकी कांग्रेस आयोग से अपील

हिंदू और कश्मीरी संगठनों के एक समूह ने अमेरिकी कांग्रेस आयोग से अपील की है कि, वह जम्मू-कश्मीर में जिन सुरक्षा चुनौतियों का भारत सामना कर रहा है, उसको मान्यता दे और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की समस्या का मजबूती के साथ समाधान करे । हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन, इंडो-अमेरिकन कश्मीर फोरम और कश्मीर हिंदू फाउंडेशन ने गुरुवार को यह अपील टोम लांटोस कमीशन से की।

अनुच्छेद ३७० हटाए जाने के बाद से तिलमिलाया हुआ है पाकिस्तान

आपको बता दें कि, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद ३७० हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है । पाकिस्तान कभी भारत को परमाणु हमले की धमकी देता है, तो कभी सीमा पार से गोलीबारी करता है। इसके अलावा पाकिस्तान भारत में आतंकी घुसपैठ कराने की भी पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है ।

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *