घटना की सूचना मिलते ही बडी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। आनन-फानन में पुलिस भी पहुॅंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। खंडित प्रतिमा को हटाकर उसकी जगह नई प्रतिमा स्थापित करा दी गई है।
उत्तरप्रदेश के आगरा में भगवान हनुमान की मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई है। घटना शहर के एत्माद्दौला क्षेत्र के घनी आबादीवाले महावीर नगर की है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कुछ शरारती तत्वों ने हनुमान मूर्ति की आँखें निकाल ली। लोगों को इसकी भनक मंगलवार (१९ नवंबर २०१९) की सुबह लगी जब वे मंदिर पहुँचे।
घटना की सूचना मिलते ही बडी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। आनन-फानन में पुलिस भी पहुॅंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जॉंच कर रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, मंदिर के पुजारी महावीर दास ने बताया कि, घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात घटी। वहीं एत्माद्दौला थाने के स्टेशन ऑफिसर उदयवीर सिंह मलिक का कहना है कि, मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। खंडित मूर्ति को हटाकर उसकी जगह नई मूर्ति स्थापित करा दी गई है। इस मामले में पुलिसद्वारा अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ आईपीसी की धारा १५३ के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया है कि, वे इलाके में किसी सीसीटीवी कैमरे को ढूँढने का प्रयास कर रही है, ताकि, मंदिर के पास घूम रहे संदिग्धों की पहचान करके आरोपितों की पहचान की जा सके।
Lord Hanuman idol vandalized in Itmad-ud-Daula of Agra city https://t.co/F4AVLYSV1t
— TOI Cities (@TOICitiesNews) November 19, 2019
गौरतलब है कि, हिंदुओं की भावना आहत करने के इरादे से मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्ति खंडित करने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी आगरा के पडोसी जिलों से कम से कम १५ ऐसी घटनाओं की खबर बीते कुछ दिनों में सुनने को मिल चुकी हैं। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी देहली के चांदनी चौक इलाके में भी हिंदू मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ तोडफोड की खबर ने तूल पकडा था। जब पुलिस ने मोहम्मद जुबेर और अनस नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था और बाद में १० लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।
इसके अलावा जून महीने में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रोहनिया गाँव में एक मुस्लिम भीड द्वारा लाउडस्पीकर का विरोध करने पर भी एक मंदिर में तोड-फोड की गई थी। जिसके बाद इलाक़े में साम्प्रदायिक तनाव फैल गया था। इस दौरान भीड ने लाउडस्पीकर को तोड दिया था और मंदिर की मूर्तियों को अपने साथ ले गए। इस घटना में महबूब, मोनिस, इजराइल, आजाद और अलनूर को गिरफ्तार किया गया था।
फिर, खतौली से भी खबर आ चुकी है कि, वहाँ एक मुस्लिम युवक ने कुछ समय पहले मंदिर में प्रवेश करके वहाँ स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को तोडने का प्रयास किया था। इस दौरान आरोपित ने मंदिर में पूजा करने वाले भक्तों के साथ दुर्व्यवहार भी किया था। हालाँकि, इस घटना में घटनास्थल पर मौजूद लोग अपराधी को पकडने में क़ामयाब रहे, लेकिन वह उसे मंदिर के शीशे को तोडने से नहीं रोक सके। पुलिस ने आकर उसे गिरफ़्तार किया। आरोपी की पहचान मूसा के रूप में हुई।
स्त्रोत : ऑप इंडिया