रायपुर : छत्तीसगढ के दुर्ग जिले में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर धर्म छिपाकर शादी करने का आरोप लगाया है। पीडित महिला के अनुसार आरोपी ने अपने धर्म छिपाकर उसे अंधेरे में रखा और शादी कर ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट में युवक ने अपना असली नाम लिखवाया। महिला ने परिवार परामर्श केंद्र और पुलिस से शिकायत की है।
महिला का कहना है कि, उसके पति ने उसके पिता से १५ लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर उसने दूसरी शादी की धमकी दी और तीन तलाक देकर चला गया। शिकायत के आधार पर महिला थाना पुलिस ने इसकी जांच शुरू की है।
यह है पूरा मामला
आरोप है कि ओडिशा से आकर भिलाई में रहने वाले मोहम्मद रियाज ताजानी ने भिलाई की युवती से धर्म छिपाकर शादी कर लिया। रियाज ने अपना नाम सोनू और गुजराती समाज का होना बताकर भिलाई की युवती से शादी की। पीडिता के बीएसपी कर्मी पिता ने रियाज की बनायें कहानी को सच मान लिया और अपनी बेटी की शादी उससे कर दी। इसके साथ ही दोनों को रहने के लिए घर दिलाया। इसके बाद जब युवती का बच्चा हुआ तो बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट में आरोपी ने अपना असली नाम लिखा। पत्नी और ससुर को उस समय रियाज की असलियत का पता चला।
इसके बाद आरोपी पति ने युवती को ओडिशा ले जाकर धर्म परिवर्तन करने के लिए स्टांप पर हस्ताक्षर करने और इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया। युवती ने बच्चे और परिवार की बदनामी के डर से धर्म परिवर्तन स्टांप पर साइन कर दिया। जिसके बाद उसका पति उससे पैसों का डिमांड करने लग। पत्नी के पैसे नहीं देने पर तीन तलाक बोलकर वापस चला गया। जिससे परेशान होकर युवती ने परिवार परामर्श केंद्र और पुलिस में इसकी शिकायत की है और महिला थाना में अब कांउसलिंग के लिए रियाज को बुलाया गया, लेकिन रियाज नहीं पहुंचा। वहीं इस मामले पर जिले के एसपी ने जांच के निर्देश दिए हैं।
स्त्रोत : पत्रिका