Menu Close

राजस्थान : गहलोत सरकार ने जारी किया पाक हिन्दू शरणार्थियों को भारत छोडने का फरमान

हिन्दुओं को भारत छोडने का नोटिस

“राजस्थान पुलिस इन लोगों को वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान डिपोर्ट करना चाहती है मगर हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि, इसे रुकवाया जाए; इसके लिए सुबह से ही लगतार हम ट्वीट भी कर रहे हैं “

(प्रतिकत्मक चित्र)

राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्ववाली कॉंग्रेस सरकार ने हिन्दुओं के लिए भारत छोडकर पाकिस्तान चले जाने का आदेश निकाला है ! राज्य सरकार का यह आदेश उनके लिए है जोकि, पाकिस्तान के सिंध प्रांत से धार्मिक वीजा पर भारत आए थे। दरअसल यह सभी परिवार के सदस्य हिन्दू हैं जो पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत में रह रहे हैं। इन सभी के परिवार जैसलमेर और उसके आसपास के सीमावर्ती इलाकों में रह रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान समय में इन परिवारों के १९ सदस्य यहाँ रह रहे हैं। इनमें से तीन सदस्यों को सीबीआई और जिला प्रशासन की टीम पाकिस्तान चले जाने का नोटिस थमा चुकी है !

हिन्दुओं को भारत छोड़ने का नोटिस

जयपुर के रहनेवाले डॉ. ओमेंद्र रत्नु पाकिस्तानी हिन्दुओं और दलित सहोदरों (भाइयों) के हक में आवाज़ बुलंद करने के लिए जाने जाते हैं ! डॉ. ओमेंद्र ने पाकिस्तान के इन विस्थापित हिन्दू परिवारों के लिए न्यायालय में गुहार भी लगाई थी मगर वहाँ कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

उन्होंने बताया, “राजस्थान पुलिस इन लोगों को वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान डिपोर्ट करना चाहती है मगर हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि, इसे रुकवाया जाए। इसके लिए सुबह से ही लगतार हम ट्वीट भी कर रहे हैं। इस संबंध में हमारी बात अरुण कुमार और संघ के अन्य बड़े नेताओं से हुई है। गृहमंत्री तक बात चली गई है। हम इन्हें डिपोर्ट तो नहीं होने देंगे, हमें सतत प्रेशर बना कर रखना है !”

डॉ. रत्नु ने आगे कहा कि, इन्होने जिस नियम का उल्लंघन किया हो उसकी सज़ा दी जाय मगर इन्हें डिपोर्ट कर देना कोई समाधान नहीं है ! लोगों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, यह मेघवाल हैं जो अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखते हैं !

दरअसल एक कट्टर इस्लामिक देश होने के चलते पाकिस्तान में हिन्दुओं पर अत्याचार चरम पर हैं। यह सभी परिवार धार्मिक वीसा के बहाने यहाँ इसी लिए रुके थे क्योंकि, पाकिस्तान में हिन्दुओं को सिर्फ यातनाएँ ही मिलती हैं ! पाकिस्तान एक असहिष्णु इस्लामिक देश होने के कारण अधिकतर कानून इस्लामिक मान्यताओं की ओर झुकाव रखते हैं और कई बार हिन्दुओं के लिए घातक सिद्ध होते हैं ! इन हिन्दू परिवार के सदस्यों ने भी पाकिस्तान में खुदपर होनेवाले अत्याचारों से बचने के लिए भारत में शरण ली हुई थी जिस पर अब खतरा मंडरा रहा है !

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *