बंद लिफाफे में भेजा उर्दू में लिखा पत्र
हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की नृशंस हत्या के बाद उनकी पत्नी किरण तिवारी को मारने की साजिश रची जा रही है। उनका आरोप है कि बीते सप्ताह उन्हें पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई।
किरण तिवारी ने बताया कि १६ नवंबर की शाम ४ बजे खुर्शेदबाग स्थित घर के पते पर एक बंद लिफाफा भेजा गया था। इसे खोलने पर उसके भीतर से नौ पन्ने का एक पत्र निकला। दो पन्ने में उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ था। किरण का कहना है कि उन्होंने उर्दू के पन्नों में लिखी बातों का हिंदी में अनुवाद कराया तो धमकी की बात सामने आई। उन्होने १८ नवंबर को एफआईआर दर्ज कराया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए सरकार से जेड प्लस कवर की भी माँग की है।
#लखनऊ
हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब पत्नी को मिली धमकीकमलेश तिवारी की पत्नी के आवास पर पत्र से मिली जान से मारने की धमकी
14 नवंबर को बंद लिफाफे में घर के अंदर मिला पत्र
लिफाफे को खोलने पर 9 पन्ने का निकला पत्र
नाका थाने में दर्ज हुई FIR पुलिस जांच में जुटी pic.twitter.com/M1Q67ieOkH
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) November 22, 2019
पत्र महाराष्ट्र के लातूर के मुडखेड ताल्लुका स्थित शिवाजी चौक अंबेडकरनगर निवासी गनेश नागो राव आप्टे के नाम से भेजा गया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर पत्र भेजने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अब मामले में लखनऊ पुलिस महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर रही है।
गौरतलब है कि १८ अक्टूबर को हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी। दिल्ली के खुर्शेदबाग इलाके में स्थित कमलेश तिवारी के घर में २ लोग भगवा वस्त्रों में आए और उन्होंने उनकी हत्या कर दी। हत्यारे मिठाई के डब्बे में हथियार ले गए थे। दोनों हत्यारों की पहचान अशफाक और मोईनुद्दीन के रूप में हुई।
पुलिस ने कमलेश तिवारी की हत्या मामले में सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि अशफाक ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना कर ख़ुद को हिन्दूवादी दिखाया था और राम मंदिर के लिए भीड जुटाने का लालच देकर कमलेश तिवारी से मिलने का समय माँगा था।
महज डेढ मिनट के अंदर हत्या की इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों ने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि वो लोग कमलेश तिवारी का सिर धड से अलग करना चाहते थे। इसके बाद सिर को हाथ में लेकर वीडियो बनाकर दहशत फैलाना चाहते थे। ऐसा करके वो लोगों को चेताना चाहते थे कि अब कोई धार्मिक विवादित टिप्पणी न करे। कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनकी पत्नी किरण तिवारी को हिन्दू समाज पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया।
स्त्रोत : ऑपइंडिया