उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक गाँव में दो नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने का घिनौना मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार लडकियों की आयु १४ और १७ साल है। दोनों बहनें १७ नवंबर को अपने घर से दवा लेने के लिए निकली थीं। लेकिन जब घर आने लगीं तो एक लडके ने उन्हें तमंचा दिखाकर रास्ते में रोक लिया और फिर गन्ने के खेत में मौजूद अपने साथियों के पास उन्हें खींचकर ले गया। जहाँ ५ लोगों ने मिलकर उन दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म किया। दोनों बहनें गिडगिडाती रहीं, लेकिन उनमें से किसी ने एक नहीं सुनी। इतना ही नहीं लडकियों के विरोध करने पर उनसे मारपीट भी की गई और इस दौरान इनका वीडियो भी बनाया गया।
हालाँकि, ये वीडियो पहले दोनों बहनों को ब्लैकमेल करने के लिए बनाया गया था और उनसे कहा गया था कि वे पाँचों जब भी उन्हें बुलाएँ तो उन्हें आना होगा। लेकिन, जब लडकियों ने घटना के दो दिन बाद उनकी ये बात नहीं मानी तो गुरुवार को उनका वीडियो वायरल कर दिया गया। धीरे-धीरे पूरे इलाके में इस वीडियो को देख हडकंप मच गया और लडकियों के घरवालों के पास भी ये वीडियो पहुँच गया। वीडियों में लडकियों को देखकर घरवाले सन्न रह गए। उन्होंने बच्चियों से सारा मामला पता किया। घटना की जानकारी मिलते ही घरवालों ने ये मामला पुलिस में दर्ज करवाया और पुलिस ने आरोपितों की तलाश की।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार इन आरोपितों की पहचान वसीम पुत्र यासीन, सावेज पुत्र हामिद रजा खां, अखलाक पुत्र इकरार खां, आरिफ पुत्र भदय्या खां, आमिर पुत्र घसीटे खां के रूप में हुई है। जिसके बाद पुलिस ने इन पर सामूहिक दुष्कर्म (३७६डी), आपराधिक घटना के लिए धमकी देना (५०६), पॉक्सो एक्ट (३/४), ६७ए आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इलाके के एसएसपी शैलेश पांडेय ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि सामूहिक दुष्कर्म (३७६डी), आपराधिक घटना के लिए धमकी देना (५०६), पॉक्सो एक्ट (३/४), ६७ए आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
स्त्रोत : ऑपइंडिया