Menu Close

दबंग ३ में साधु-सतों का अपमान : #BoycottDabangg3 बना ट्विटर का टॉप ट्रेंड

क्या किसी मौलवी को इस तरह नाचते हुए दिखाने साहस फिल्म निर्माता ने किया होता ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति

२० दिसंबर को प्रदर्शित होनेवाली अभिनेता सलमान की फिल्म ‘दबंग ३’ का एक गाना हाल ही में रिलीज हुआ है । इस गाने के शुरुवात में सलमान खान के साथ कई साधु-संतों को हाथ में गिटार लेकर विचित्र मुद्रा में नाचते हुए दिखाया गया है । इस तरह साधु परंपरा का उपहास उडाया गया है । इस कारण निर्माता ने करोडों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है । हिन्दू धर्म में साधु-संतों का स्थान काफी महत्त्वपूर्ण है । हिन्दुओं के लिए वे भगवान के स्वरूप में है । वे लोगों को अध्यात्म के मार्ग पर चलने का संदेश देते आ रहे है ।

ऐसे में भारत के हिन्दू इस गाने तथा फिल्म का सोशल मीडिया द्वारा विरोध कर उसपर बहिष्कार डालने की मांग कर रहे है ।

 

आज सुबह से #BoycottDabangg3 ट्विटर पर नॅशनल टॉप ट्रेंड में आया है । कुछ घंटोंतक यह ट्रेंड दुसरे स्थान पर था । जैसे कि सभी को पता है कि दबंग ३ के ‘हुड हुड दबंग दबंग’ गाने में साधु-सतों का अपमान किया गया है तथा देवताआें का मानवीकरण किया गया है । इस कारण धर्माभिमानी हिन्दु दबंग ३ का विरोध कर रहे है । आज सोशल मिडिया पर भी यह विषय सबसे चर्चित विषयों में से एक था ।

हिन्दू जनजागृति समिति की दबंग-3 चलचित्र को सेन्सॉर बोर्ड द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान न करने की मांग !

साधुओं को नाचते हुए दिखानेवाला सलमान खान क्या कभी मुल्ला-मौलवी अथवा फादर-बिशप को चलचित्र में नाचते हुए दिखाने का साहस दिखाएगा ?

सलमान खान फिल्म द्वारा आनेवाले 20 दिसंबर को प्रदर्शित हो रहे हिन्दी चलचित्र दबंग-3 का ट्रेलर हाल ही में प्रदर्शित हुआ है । उसमें हूड-हूड दबंग-दबंग इस गाने में हिन्दू साधु, भगवान शिवजी, साथ ही श्रीराम और श्रीकृष्ण का अनादर किया गया है । सलमान खान के साथ साधुओं को पाश्‍चात्त्य पद्धति के अनुसार आपत्तिजनक पद्धति से नाचते हुए दिखाया गया है । सलमान खान ने ऐसा कर हिन्दू साधुओं का अनादर किया है और उसके कारण समस्त हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं । हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने यह प्रश्‍न उपस्थित किया है कि क्या सलमान खान इस प्रकार मुल्ला-मौलवी अथवा फादर-बिशप को नाचते हुए दिखाने का साहस दिखाएगा ?

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मुंबई में केंद्रीय चलचित्र परिनिरीक्षण विभाग को ज्ञापन प्रस्तुत कर चलचित्र दबंग 3 में से हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करनेवाले दृश्य हटाए जाए और तबतक इस चलचित्र को सेन्सॉर प्रमाणपत्र प्रदान न किया जाए, यह मांग की गई है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *