Menu Close

#BanBBC के माध्यम से भारत तथा हिन्दू विरोधी खबरे देनेवाले BBC पर बैन लगाने की मांग

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन यानी बीबीसी ट्वीटर पर २१ नवंबर २०१९ की सुबह से #BanBBC के नाम से ट्रेंड कर रहा था और १५ हजार से ज्यादा लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके थे। बीबीसी के भारत विरोधी तथा हिन्दू विरोधी कुछ कार्टून, खबरें सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। ट्वीटर पर हिन्दू धर्माभिमानी तथा राष्ट्रप्रेमी नागरिक कह रहे है की हर बार भारत विरोधी तथा हिन्दू समाज को नीचा दिखाने का प्रयास करनेवाली खबरे देनेवाली BBC को भारत में बैन करना चाहिए ।

जम्मू कश्मीर से धारा ३७० तथा धारा ३५अ निकालने के बाद बीबीसी ने अनेक रिपोर्ट्स प्रकाशित किए थे, जो सर्वथा असत्य तथा भारत की प्रतिमा मलीन करनेवाले थे । इसके कुछ उदाहरण है – “Kashmir unrest: ‘They shot me and I fell to the ground”, “Hindus from Kashmir celebrate India move”, “Muslims feel ‘deceived’”, “Slurs and Slingshots: Kashmiris allege abuse” – जिससे हमें पता चलता है की कैसे बीबीसी ने हिन्दू समाज तथा भारत को नीचा दिखाने का प्रयास किया है ।

इसपर भारत में बवाल खडा हो गया था । भारत के प्रधानमंत्री श्री. नरेंद्र मोदीजी ने तथा परराष्ट्र मंत्रालय ने इस प्रकार के रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया था ।

अब बस सवाल इतना ही है क्या भारत का प्रशासन भारत विरोधी न्यूज देनेवाले BBC जैसे मिडिया को क्या बैन करेगा ?

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *