शमसाबाद, हैदराबाद के महिला डॉक्टर हत्याकांड को तेलंगाना पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है। उनके मुताबिक गिरफ्तार आरोपित मोहम्मद पाशा और अन्य तीन बहुत दिन से महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार करने की योजना बना रहे थे और टोल प्लाजा पर खडी पीडिता की स्कूटी को भी उन्होंने जानबूझकर पंचर किया था। मोहम्मद पाशा महबूबनगर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।
इसके अलावा महिला डॉक्टर के पोस्टमार्टम में पता चला है कि उनके साथ बलात्कार ही नहीं हुआ बल्कि उन्हें गला दबाकर हत्या करने के पहले बुरी तरह टॉर्चर भी किया गया था। उनकी लाश को मोहम्मद पाशा की लॉरी में भरकर टोल प्लाजा से ३०-४० (विभिन्न मीडिया रिपोर्टों में सटीक दूरी का अंतर है) किलोमीटर दूर ले जाकर आग लगा दी गई। पुलिस को जाँच में महिला डॉक्टर के अंतःवस्त्र और उनके पास ही शराब की बोतलें भी मिले।
गौतलब है कि हैदराबाद के बाहरी इलाके शमसाबाद में २६ वर्षीय महिला डॉक्टर की जली हुई लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई भाई। वारदात की सूचना मिलते ही जहाँ पुलिस सक्रिय रूप से मामले की जाँच में जुट गई, तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया यूजर्स भी कल रात से महिला डॉक्टर (पशु चिकित्सक) के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, पशु चिकित्सक महिला डॉक्टर कोल्लुरु स्थित पशु चिकित्सालय में काम करती थीं। बुधवार (नवंबर २७, २०१९) को भी वह वहीं गई हुईं थीं। उन्होंने अपनी स्कूटी को शादनगर के टोल प्लाजा शमसाबाद के पास पार्क किया था। लेकिन रात में जब वह वहाँ वापस लौटीं तो उनकी स्कूटी पंक्चर थी। उन्होंने इसकी सूचना अपनी बहन को दी और कहा कि उन्हें डर लग रहा है, क्योंकि उनके आसपास सिर्फ लोडिंग ट्रक और अनजान लोग हैं।
स्त्रोत : ऑपइंडिया