ब्रिटेन के प्रसिध्द लंदन ब्रिज के पास शुक्रवार (नवंबर २९, २०१९) को हुई आतंकी घटना में २ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस हमले के संदिग्ध आतंकी को मौके पर ही गोली मारकर ढेर कर दिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कॉटलैंड यार्ड ने फर्जी विस्फोटक जैकेट पहने एक संदिग्ध को घटनास्थल पर मार गिराने की पुष्टि कल रात (शुक्रवार, २९ नवंबर) को ही कर दी थी। अब पुलिस ने इस मामले से जुडा एक बडा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध आतंकी का नाम उस्मान खान था, जो इससे पहले भी आतंकी गतिविधियों का दोषी पाया गया था।
द गार्डियन के अनुसार उस्मान खान आतंकवाद संबंधी अपराध के लिए ८ साल जेल में बिताने के बाद दिसंबर २०१९ में लाइसेंस (पैरोल) पर रिहा हुआ था। २०१२ में उसे आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने और योजना बनाने तथा कश्मीर में एक आतंकवादी सैन्य प्रशिक्षण सुविधा स्थापित करने और अन्य युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए धन जुटाने सहित कई अपराधों के लिए दोषी ठहराया गया था। तब न्यायाधीश ने उस्मान खान की योजनाओं को गंभीर आतंकवाद और लंबे समय के लिए खतरनाक करार दिया था। साथ ही पुलिस को चेतावनी दी थी कि आगे चलकर वह जनता के लिए बडा खतरा बन सकता है।
उस्मान खान के आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर फरवरी २०१२ में आठ साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। बता दें कि खान लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर बमबारी करने की योजना बना रहा था और साथ ही उसका परिवार पाकिस्तान नियंत्रित कश्मीर में जमीन पर एक आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर बनाने की साजिश रच रहा था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उस्मान खान पाकिस्तान मूल का था और पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर में एक आतंकवादी कैंप स्थापित करना चाहता था और कश्मीर में लडने के लिए ब्रिटेन में भर्ती होना चाहता था। उसके इस्लामिक आतंकी ग्रुप के साथ लिंक थे।
स्त्रोत : ऑपइंडिया