उत्तर प्रदेश के संभल में रेप के बाद जिंदा जलायी गई नाबालिक पीडिता ने शनिवार की सुबह देहली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड दिया। ९ दिन जिंदगी और मौत से लड रही पीडिता की हालत काफी नाजुक थी और वो ८५ प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी थी। नाबालिक पीडिता को २२ नवंबर को देहली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तब से उसे वेंटिलेटर पर गया था।
बीते २१ नवंबर को संभल के नखासा थाना इलाके के सिरसी कस्बे में घर में अकेली मौजूद किशोरी के साथ पडोस में रहने वाले युवक ने जबरन घर से खींचकर दुष्कर्म किया था। घटना के समय किशोरी की मां दवा लेने गई गई थी। वापस आने पर किशोरी ने मां को शर्मनाक वारदात के बारे में जानकारी दी। इस पर किशोरी की मां ने जोर-जोर से युवक को भला बुरा कहने के साथ ही पुलिस कार्रवाई की बात कही।
पुलिस कार्रवाई करने की जानकारी होने पर युवक फिर किशोरी के घर पहुंचा और मां-बेटी को धमकाया। इसके बाद उसने किशोरी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। गंभीर हालत में किशोरी को उसी रात संभल जिला अस्पताल लाया गया था जहां से उसे देहली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था। जहां पीडिता की आज ३० नवंबर को मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने घटना वाले दिन की अगली सुबह घटनास्थल का निरीक्षण किया और रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी जीशान को देर रात बिलारी तिराहा से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी जीशान को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था।
स्त्रोत : लाइव हिन्दुस्तान