दबंग ३ प्रकरण से बॉलीवुड सबक सीखे और फिल्मों द्वारा धार्मिक अनादर न करे !
आगामी दबंग 3 फिल्म के हूड हूड दबंग इस गाने में हिन्दू साधु और देवता का अपमान करने से हिन्दू समाज में रोष की भावना निर्माण हुई थी । देशभर में अनेक हिन्दुत्ववादी संगठन, आखाडा परिषद, संत समाज आदि ने तीक्ष्ण शब्दों में निषेध किया था । हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा इस फिल्म के विरोध में सेन्सर बोडर्र्को निवेदन दिया, तदुपरांत भी कोई कार्यवाही न होने पर पुणे के डेक्कन पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया । इसके साथ ही देशभर में अनेक स्थानों पर समिति ने आंदोलन भी किए । परिणामस्वरूप सेन्सर बोर्डके अधिकारियों ने समिति के शिष्टमंडल को आक्षेपजनक दृश्य हटाने के लिए मौखिकरूप से बताया । आज सलमान खान फिल्म्स्की ओर से ट्वीट कर सार्वजनिकरूप से बताया कि सभी की भावनाओं को ध्यान में रख कर हूड हूड दबंग इस गाने से हम कुछ दृश्य हटा रहे हैं । अत:, भले ही देर से ही सही पर निर्णय तो लिया गया । यह निर्णय हिन्दुओं की संगठित शक्ति के दबाव के कारण ही लेना पडा । हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने चेतावनी दी कि आगे भी यदि कोई हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत कर फिल्म बनाएगा, उसे भी इसी प्रकार के विरोध का सामना करना होगा । इसके साथ ही उन्होंने इस विरोध में सहयोगी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन, संतसमाज आदि का भी आभार माना ।
We are pleased to know that @BeingSalmanKhan and the Dabangg-3 team @SKFilmsOfficial chose to skip scenes that were derogatory in nature. We hope that sentiments of our brethren from all religions will be taken into consideration and respected in future projects too. https://t.co/4tFWdl57bh
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) December 19, 2019
दबंग 3 फिल्म के एक गाने में हिन्दू साधुओं को गीत की धुन पर ठेका लेते हुए अपनी केश-जटाएं झटकाते हुए, सलमान खान के साथ अश्लील पद्धति से नाचते हुए दिखाया था । कुछ साधुओं को गिटार बजाते हुए दिखाया था । इस पर खान ने उद्दंड उत्तर दिया कि वे खरे साधु नहीं हैं । इसी गाने के एक दृश्य में गीत की ताल पर श्रीकृष्ण, श्रीराम और भगवान शिव, सलमान खान को आशीर्वाद देते हुए दिखाए थे । इससे समस्त हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं थीं । श्री. शिंदे ने कहा, इस प्रकरण से बॉलीवुड सबक ले और आगे फिल्मों द्वारा धार्मिक अनादर नहीं होगा, इसका ध्यान रखे ।
१९ दिसंबर २०१९
सफलता : हिन्दू जनजागृति समिति तथा हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के विरोध के बाद दबंग ३ के आपत्तिजनक दृश्य हटाएं !
नई दिल्ली – सलमान खान की फिल्म दबंग ३ शुक्रवार २० दिसम्बर को रिलीज हो रही है। सलमान की यह होम प्रोडक्शन फ़िल्म है और उनके भाई अरबाज़ ख़ान इसके प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म के ‘हुड हुड दबंग’ इस गाने में हिन्दू साधु-संतों को आपत्तिजनक पद्धति से नाचते हुए दिखाया गया था तथा देवी-देवताओं को भी आशीर्वाद देते हुए दिखाया गया है । इस कारण हिन्दुओंकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है जिसके चलते ट्विटर पर बॉयकॉट दबंग ३ ट्रेंड हुआ ।
रिपोर्ट के अनुसार, हिन्दू जनजागृति समिति ने भी इसके विरोध में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के साथ आंदोलन एवं पत्रकार परिषद कर इसका विरोध किया तथा दृश्य हटाने की मांग की थी । समिति के सदस्योंने कल सेन्सॉर बोर्ड से भी भेंट कर इसे निकालने की मांग की । इसी का परिणाम सलमान खान फिल्म्स ने एक बडा निर्णय लिया, जिसकी सूचना प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की गयी।
#Dabangg3 pic.twitter.com/kCRrck9tCN
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) December 18, 2019
दबंग 3 के हुड हुड दबंग गाने से ऐसे सभी दृश्य हटा लिये गए हैं, जिन पर किसी को आपत्ति हो सकती थी। एक नोट SKF एकाउंट से साझा किया गया, जिसमें लिखा है कि, ‘सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमने हुड़ हुड़ दबंग गाने से ख़ुद संज्ञान लेते हुए कुछ दृश्यों को एडिट कर दिया है।´
१८ दिसंबर २०१९
‘दबंग ३’ फिल्म के आपत्तिजनक दृश्य न हटाने पर हिन्दुत्वनिष्ठों द्वारा तीव्र आंदोलन का संकेत
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सेन्सॉर बोर्ड के अधिकारियों से भेंट ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
सलमान खान के ‘दबंग ३’ फिल्म में हिन्दू साधुओं को विभित्स रूप से और आक्षेपार्ह पद्धति से नाचते हुए दिखाकर उनका घोर अपमान किया गया है । इसके विरोध में हिन्दू जनजागृति समिति, समविचारी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन तथा वारकरी संप्रदाय पिछले २१ दिनों से देशभर में आंदोलन कर फिल्म के आक्षेपार्ह दृश्य हटाने की मांग सेन्सॉर बोर्ड और स्थानीय प्रशासन को निरंतर कर रहे हैं; समिति की ओर से १७ दिसंबर को पुन: मुंबई के सेन्सॉर बोर्ड कार्यालय में जाकर विभागीय अधिकारियों से भेंट की । हिन्दू समाज कदापि साधू-संतों का अपमान सहन नहीं करेगा । अत: २० दिसंबर को फिल्म प्रदर्शित होने से पूर्व फिल्म के सभी आक्षेपार्ह दृश्य नहीं हटाए गए तो हमें आंदोलन और तीव्र करना पडेगा, ऐसा संकेत हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने दिया है ।
सुनील घनवट ने आगे कहा कि दिग्दर्शक आशुतोष गोवारीकर की प्रदर्शित ‘पानिपत’ नामक हिन्दी फिल्म में जाट और राजपूत समाज के श्रद्धास्थान ‘सूरजमल महाराज’ के संदर्भ में अपमानजनक प्रसंग एवं संवाद था । यह ध्यान में आने पर उनके संदर्भ में ११ मिनिटों का आक्षेपार्ह प्रसंग हटाने के आदेश राजस्थान राज्य के अतिरिक्त मुख्य गृहसचिव राजीव स्वरूप ने दिया । उसी के जैसे ‘दबंग ३’ फिल्म के सभी आक्षेपार्ह प्रसंग हटाने के आदेश महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य गृहसचिव दें, ऐसी मांग उन्होंने की है ।
‘दबंग ३’ इस फिल्म में ‘हूड-हूड दबंग-दबंग’ इस गाने में अनेक साधुओं को पाश्चात्त्यों के समान विभत्स नाचते हुए तथा गिटार बजाते हुए दिखाया है । कुछ साधुओं को उनकी जटाएं गाने की धुन पर ठेके के साथ उडाते हुए दिखाया है । तथा सलमान खान को भगवान शिव, श्रीराम और श्रीकृष्ण के रूप में आशीर्वाद देते हुए भी दिखाया है । इस प्रकार साधुओं को नाचते हुए दिखाना, देवताओं का मानवीकरण करना इत्यादि बातों से हिन्दू साधू और देवताओं का अपमान किया गया है । यह साधू-संत कदापि सहन नहीं करेंगे । हम रास्ते पर उतरकर इस फिल्म का विरोध करेंगे । फिल्म के एक गाने में अनेक आक्षेपार्ह प्रसंग होंगे, तो संपूर्ण फिल्म में कितने प्रसंग होंगे ? इसलिए संपूर्ण फिल्म हिन्दुओं को दिखाकर हिन्दुओं के आक्षेपों का जबतक निराकरण नहीं होता, तबतक फिल्म को सेन्सॉर प्रमाणपत्र न दें और फिल्म भी प्रदर्शित न करें, ऐसी हमारी मांग है ।
नागपुर (महाराष्ट्र) में उपर्युक्त मांगे करनेवाली पत्रकार परिषद भी हिन्दू जनजागृति समिति ने आज ली है ।
८ दिसंबर २०१९
साधु-संतों का अपमान करनेवाले ‘दबंग ३’ फिल्म के विरूद्ध हिन्दु संगठनों का आंदोलन
आपत्तिजनक दृश्यों को हटाया नहीं गया, तो दबंग ३ का बहिष्कार !
20 दिसंबर को प्रदर्शित होनेवाले हिन्दी चलचित्र दबंग ३ में साधुओं को गॉगल्स पहनकर, हाथ में गिटार लेकर घिनौने और आपत्तिजनक मुद्रा में नाचते दिखाया गया है । इस चलचित्र में देवी-देवताओं का भी अनादर किया गया है । इसका भान कराए जाने पर भी नाचनेवाले साधु झूठे होने की बात बताते हुए सलमान खान ने इस चलचित्र के प्रस्तुत दृश्य का समर्थन किया है । ऐसा है, तो सलमान खान झूठे मुल्ला-मौलवी और फादर-बिशप को गिटार लेकर आपत्तिजनक मुद्रा में नाचते हुए दिखाएं ! वे यदि ऐसा कर नहीं सकते, तो हम भी हिन्दुओं की आस्था के केंद्रों का अनादर कदापि सहन नहीं करेंगे । इस चलचित्र के आपत्तिजनक दृश्यों को हटाया नहीं गया, तो दबंग ३ का बहिष्कार किया जाएगा । समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने दादर में आयोजित आंदोलन में यह चेतावनी दी ।
चलचित्र दबंग 3 में हिन्दुओं के आस्था केंद्रों के अनादर के विरुद्ध 8 दिसंबर को दादर (पूर्व) रेलस्थानक के पास स्थित स्वामी नारायण मंदिर के पास आंदोलन किया गया । इस आंदोलन में सहभागी संगठनों ने यह निर्णय लिया । इस आंदोलन में हिन्दू राष्ट्र सेना, बजरंग दल, श्री शिवकार्य प्रतिष्ठान, वज्रदल, हिन्दू जनजागृति समिति, शिवपुत्र प्रतिष्ठान, श्रीराम-गणेश मित्रमंडल (धारावी), सनातन संस्था, रणरागिनी शाखा आदि विविध संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहभागी थे ।
इस आंदोलन में आंदोलनकारियों ने धार्मिक तनाव उत्पन्न करनेवाले चलचित्र दबंग 3 के प्रदर्शन पर रोक लगाएं, हिन्दू धर्म का अनादर करनेवाले सलमान खान का धिक्कार हो जैसी उत्स्फूर्त घोषणाएं कीं । धर्माभिमानी आंदोलनकारी हाथ में निषेध फलक लेकर सहभागी हुए । इस आंदोलन में धर्मप्रेमियों ने सेन्सॉर बोर्ड चलचित्र दबंग 3 में किए हिन्दुओं के आस्था केंद्रों, साथ ही भारतीय संस्कृति के अनादर के दृश्यों को तत्काल हटाए और तबतक इस चलचित्र को सेन्सॉर प्रमाणपत्र प्रदान न किया जाए, ये मांगें की गईं ।
हिन्दू जनजागृति समिति के मुंबई समन्वयक श्री. बळवंत पाठक ने बताया कि हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को संजोया जाए; इसलिए लोकतांत्रिक पद्धति से आंदोलन करनेवाले हिन्दुओं पर प्रसिद्धि के लिए आंदोलन करने का आरोप लगानेवाले सलमान खान की हम कडे शब्दों में निंदा करते हैं । हिन्दुओं ने इस संपूर्ण चलचित्र का विरोध नहीं किया है, अपितु केवल आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की है; किंतु सलमान खान यदि इस प्रकार हिन्दुओं की भावनाओं की अवहेलना करेंगे, तो हम समस्त हिन्दुओं को इस चलचित्र का बहिष्कार करने का आवाहन करते हैं ।
दबंग ३ फिल्म के विरुद्ध पुणे के डेक्कन पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट
सेन्सर बोर्ड निर्माताओं के हाथ का खिलौना; आपत्तिजनक दृश्य हटाए नहीं गए, तो फिल्म के विरुद्ध आंदोलन करेंगे ! – हिन्दू जनजागृति समिति
आगामी हिन्दी चलचित्र दबंग 3में एक गाने के दृश्य में हिन्दू साधुओं को अश्लील पद्धति से नाचते हुए और गिटार बजाते हुए दिखाया गया है । गाने पर ठेका पकडते हुए अपनी जटाओं को झटकते दिखाया है, साथ ही गाने में भगवान श्रीकृष्ण, श्रीराम और शिवजी का वेश धारण किए व्यक्तियों को सलमान खान को आशीर्वाद देते हुए भी दिखाया गया है । ये दृश्य अत्यंत निंदनीय और हिन्दुओं की आस्था के केंद्रों का अनादर करनेवाले हैं । अतः इन आपत्तिजनक दृश्यों को हटा देना चाहिए । इसके लिए हमने सेन्सर बोर्ड को ज्ञापन प्रस्तुत किया है; परंतु सेन्सर बोर्ड सदैव ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कला की स्वतंत्रता के नाम पर संकीर्ण भूमिका अपनाता है । आज का सेन्सर बोर्ड फिल्म निर्माताओं के हाथ का खिलौना बन चुका है । इसलिए ऐसी स्थिति नहीं है कि वह इस संदर्भ में कुछ करेगा । इसलिए हमने इस फिल्म के विरुद्ध धारा 295 अ के अनुसार धार्मिक भावना आहत किए जाने के प्रकरण में पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया है । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पराग गोखले ने यह चेतावनी दी है कि निर्माता अथवा सेन्सर बोर्ड ने यदि हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करनेवाले इन आपत्तिजनक दृश्यों को नहीं हटाया, तो हिन्दू समाज सडक पर उतरकर आंदोलन करेगा ।
पुणे के डेक्कन पुलिस थाने में प्रविष्ट किए परिवाद में सलमान खान फिल्म्स, अरबाज खान प्रोडक्शन्स, निर्माता सलमान खान, अरबाज खान, निखिल द्विवेदी और निर्देशक प्रभुदेवा के विरुद्ध भारतीय आपराधिक संहिता 295 अके अनुसार हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किए जाने के प्रकरण में प्राथमिकी (एफआईआर) प्रविष्ट करने की मांग की गई है । इस समय पुलिस अधिकारियों ने श्री. समिति के श्री. पराग गोखले और अधिवक्ता सत्येंद्र मुळे के साथ विस्तृत चर्चा की ।
इस अवसर पर श्री. पराग गोखले ने यह भी बताया कि आजकल फिल्म जगत में कोई अच्छी पटकथा और अच्छा चित्रण कर फिल्म नहीं बनाई जाती, अपितु फिल्म में जानबूझकर विवादास्पद प्रसंग दिखाकर, फिल्म को पहले ही प्रसिद्धि दिलाने की एक परंपरा सी बन गई है । कोई भी आता है और हिन्दू देवी-देवता, साधु-संत आदि का उपहास करता है । मुल्ला-मौलवी और फादर-बिशप के संदर्भ में ऐसा चित्रण करने का कोई साहस नहीं दिखाता; इसलिए कि वे भली-भांति जानते हैं कि उसके दुष्परिणाम क्या होंगे । हमारी यह भूमिका है कि फिल्म के माध्यम से किसी की भी धार्मिक भावनाएं आहत न हों । धार्मिक भावनाएं आहत करनेवाला कोई चित्रण न हो; इसके लिए कानून बनाने की, साथ ही सेन्सर बोर्ड में भी धार्मिक क्षेत्र के जानकार व्यक्ति की नियुक्ति करने की आवश्यकता है ।
हिन्दू जनजागृति समिति की दबंग-3 चलचित्र को सेन्सॉर बोर्ड द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान न करने की मांग !
साधुओं को नाचते हुए दिखानेवाला सलमान खान क्या कभी मुल्ला-मौलवी अथवा फादर-बिशप को चलचित्र में नाचते हुए दिखाने का साहस दिखाएगा ?
सलमान खान फिल्म द्वारा आनेवाले 20 दिसंबर को प्रदर्शित हो रहे हिन्दी चलचित्र दबंग-3 का ट्रेलर हाल ही में प्रदर्शित हुआ है । उसमें हूड-हूड दबंग-दबंग इस गाने में हिन्दू साधु, भगवान शिवजी, साथ ही श्रीराम और श्रीकृष्ण का अनादर किया गया है । सलमान खान के साथ साधुओं को पाश्चात्त्य पद्धति के अनुसार आपत्तिजनक पद्धति से नाचते हुए दिखाया गया है । सलमान खान ने ऐसा कर हिन्दू साधुओं का अनादर किया है और उसके कारण समस्त हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं । हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने यह प्रश्न उपस्थित किया है कि क्या सलमान खान इस प्रकार मुल्ला-मौलवी अथवा फादर-बिशप को नाचते हुए दिखाने का साहस दिखाएगा ?
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मुंबई में केंद्रीय चलचित्र परिनिरीक्षण विभाग को ज्ञापन प्रस्तुत कर चलचित्र दबंग 3 में से हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करनेवाले दृश्य हटाए जाए और तबतक इस चलचित्र को सेन्सॉर प्रमाणपत्र प्रदान न किया जाए, यह मांग की गई है ।
इस चलचित्र के एक गाने में एक नदी के तटपर अनेक साधुओं को अश्लील और आपत्तिजनक पद्धति से नाचते हुए दिखाया गया है, कुछ साधुओं को पाश्चात्त्य लोगों की भांति गिटार बजाते हुए दिखाया गया है, कुछ साधुओं को गाने के तालपर अपनी जटाएं और बालों को उडाते हुए दिखाया गया है और उन साधुओं को सलमान खान के साथ नाचते हुए भी दिखाया गया है । इसके साथ ही सलमान खान को भगवान शिवजी, श्रीरामजी एवं श्रीकृष्णजी के रूप में पात्रों को आशीर्वाद देते हुए भी दिखाया गया है । इस प्रकार से साधुओं को नाचते हुए दिखाना, देवी-देवताओं का मानवीकरण करना आदि दृश्यों के माध्यम से हिन्दू साधु और देवी-देवताओं का अनादर किया गया है । यह चलचित्र के ट्रेलर में समाहित चित्रण है, तो संपूर्ण चलचित्र में भी इस प्रकार से देवता और साधुओं का अनादर किए जाने के और भी दृश्य होने की संभावना को अस्वीकार नही किया जा सकता । अतः सेन्सॉर बोर्ड चलचित्र दबंग-3 में किए गए हिन्दुओं के आस्था केंद्रों का, साथ ही भारतीय संस्कृति के किए गए अनादर के दृश्य तत्काल हटाने का आदेश दे और तबतक इस चलचित्र को सेन्सॉर प्रमाणपत्र प्रदान न किया जाए ।