गुजरात के कच्छ जिले में पठानी सूट पहनने को लेकर दलित की पिटाई का मामला सामने आया है। दो लोगों ने दलित समुदाय के एक शख्स की महज इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि उस शख्स ने पठानी सूट पहन रखा था।
पुलिस ने आरोपी अमजद पठान और अजगर पठान पर केस दर्ज कर लिया है। ये घटना गांधीधाम कस्बे के पास ग्रीन पैलेस होटल की है। दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले जयंती भाटी पास की दुकान से चाय खरीद रहे थे, बाइक सवार आरोपी भी उसी दुकान पर आए और भाटी को पठानी सूट पहने देख बहस करने लगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित समाचार के अनुसार, आरोपियों ने भाटी से कहा, ‘तुम नीची जाति से आते हो और तुम्हें पठानी सूट नहीं पहनना चाहिए।’
इसके बाद बहस बढकर मारपीट तक पहुंच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपियों ने धमकी दी कि अगर दोबारा ऐसे कपड़े पहने तो जान से मार देंगे।
घटना के बाद भाटी ने गांधीधाम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों के खिलाफ SC/ST (Prevention of Atrocity) Act के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों अमजद और अजगहर को गिरफ्तार कर लिया है।
स्त्रोत : द क्विंट