नई देहली – महाभारतमें कुरुक्षेत्रपर युद्धके समय रथपर आरूढ कृष्णार्जुनके छायाचित्रमें जनता दल (सं)द्वारा जनता दल (संयुक्त)के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादवजीको भगवान श्रीकृष्ण तथा बिहारके प्रमुखमंत्री नीतिश कुमारको अर्जुनके रूपमें दिखानेके बडे फ्लेक्स फलक बनाए गए हैं । २०१४ में होनेवाले चुनावके प्रसार निमित्त पक्षद्वारा यह चित्र बनाया गया है । इस रथके सामने दूसरे रथके सारथीके रूपमें सोनिया गांधी, तो योद्धाके रूपमें प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंहको प्रकाशित किया गया है । कांग्रेसके प्रवक्ता अधिवक्ता राशिद अल्वीद्वारा इस चित्रपर आलोचना की गई । उस समय उन्होने बताया कि देवताके चित्रका इस प्रकारका उपयोग करना, यह बात अनुचित है । जनता दल (सं)द्वारा जनतासे क्षमा मांगनी चाहिए तथा यह चित्र निकाल देना चाहिए ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात