नागरिकता संशोधन विधेयक पारित करने के लिए केंद्र सरकार का आभार !
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई; असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण लागू कर अब उसे देशभर में लागू करने की घोषणा कर वर्षों से हिन्दुओं के साथ हो रहे अन्याय का समाधान निकाला जा रहा है । अब मोदी सरकार ने पाकिस्तान, बांगला देश तथा अफगानिस्तान सहित आसपास के अन्य देशों से भारत में आए हिन्दू, सिक्ख, बौद्ध, जैन, पारसी धर्मी शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देनेवाला नागरिकता संशोधन विधेयक पारित किया । यह निर्णय अत्यंत प्रशंसनीय है तथा हिन्दू जनजागृति समिति इस निर्णय का स्वागत करती है और विश्वभर के शरणार्थी हिन्दुओं को समा लेने के लिए केंद्र शासन के प्रति आभार भी व्यक्त करती है । हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने यह मांग की है कि अब विदेशी शरणार्थियों की समस्या का समाधान हो चुका है; परंतु हमारे देश में अवैध रूप से रह रहे 5 करोड से भी अधिक बांगला देशी, पाकिस्तानी तथा रोहिंग्या मुसलमान घुसपैठियों की समस्या शेष है । इन घुसपैठियों के कारण देश की सभी व्यवस्थाओं पर अतिरिक्त तनाव आ रहा है, साथ ही उससे देश की सुरक्षा की दृष्टि से भी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हुई हैं ।
श्री. रमेश शिंदे ने यह भी कहा कि हिन्दू जनजागृति समिति ने पाकिस्तान, बांगला देश आदि देशों में वहां के हिन्दुओं के साथ हो रहे अत्याचारों के संदर्भ में समय-समय पर आवाज उठाई थी, साथ ही समय- समय पर आंदोलन कर इस विषय पर प्रकाश डाला था । प्रतिवर्ष होनेवाले अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन में भी इस संदर्भ में प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग की गई थी । आज यह मांग पूर्ण कर दी गई है । इस निर्णय से भारत में रह रहे शरणार्थी हिन्दू जितने आनंदित है, उतना ही आनंद हमें भी है । समिति के साथ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन की ओर से भी हम मोदी सरकार का आभार व्यक्त करते हैं ।