चिपळूण येथे राष्ट्रीय हिंदू आंदोलन
चिपळूण – केंद्र सरकारने CAA कानून लागू करने पर देशविरोधी शक्तियोंं ने इसका विरोध करते हुए संपूर्ण देश में हिंसात्मक आंदोलन कर राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान किया है । इस प्रकार हिंसा कर आंदोलन करनेवालों पर सक्त कार्यवाही होनी चाहिए, ऐसी मांग हिंदू जनजागृति समिति की ओर से श्री. सुरेश शिंदे ने केंद्र सरकार के पास की ।
इस मांग के लिए तथा CAA के समर्थन में चिपळूण में विविध हिंदुत्वनिष्ठ संगठन, संप्रदाय तथा राष्ट्रप्रेमी नागरिकों ने राष्ट्रीय हिंदू आंदोलन किया ।
नागपूर तथा वणी (यवतमाळ) में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन
नागपूर – यहां २९ दिसंबर हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था, रणरागिणी शाखा, हिन्दू विधिज्ञ परिषद तथा अन्य समविचारी संगठनों द्वारा राष्ट्रीय हिंदू आंदोलन संपन्न हुआ. इस आंदोलन को समाज के जिज्ञासू तथा धर्मप्रेमीयों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला ।
नंदुरबार में CAA के समर्थन में महामोर्चा
नंदुरबार – राष्ट्रीय सुरक्षा मंच एवं संविधान बचाओ समिती की ओर से CAA के समर्थन में २७ दिसंबर को हजारों नागरिकों ने महामोर्चा निकाला. हिंदू जनजागृति समिति ने भी मोर्चा में सहभाग लिया था । इस मोर्चे में राजकीय पदाधिकारीयों के साथ सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, राजकीय संगठन तथा पक्ष इनके पदाधिकारी तथा युवक-युवतींंयों की उपस्थिति विशेष थी ।
हिंदू जनजागृति समिति की आेर से जिलाधिकारीयों को निवेदन प्रस्तुत
चोपडा (जलगांव) में राष्ट्रीय हिंदू आंदोलन
जलगांव – CAA के विरोध में देहली, उत्तरप्रदेश, बंगाल में हिंसक आंदोलन कर सार्वजनिक संपत्ति की हानी, साथ ही पुलिसपर आक्रमण हो रहे है । इसके निषेध में २९ दिसंबर के दिन चोपडा में छत्रपती शिवाजी चौक में राष्ट्रीय हिंदू आंदोलन किया गया । इस आंदोलन में सीएए कानून के समर्थन में हजारों राष्ट्रप्रेमी नागरिकाें ने हस्ताक्षर किए ।
इस समय भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, खालसा ग्रुप, हिंदू जनजागृति समिति के कार्यकर्ते, सनातन संस्था के साधक तथा अन्य हिंदुत्वनिष्ठ बडी संख्या में उपस्थित थे ।
CAA के समर्थन में एवं हिंसाचार करनेवालों के विरुद्ध खडे हों – हिन्दू जनजागृति समिति का आवाहन
देशभक्त-हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन एवं नागरिकों को हिन्दू जनजागृति समिति का आवाहन
पिछले कुछ सप्ताहों से देशभर में बडी मात्रा में आगजनी एवं हिंसाचार किया जा रहा है, जिहादी षड्यंत्र रचा जा रहा है । इसका कारण क्या है, तो पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के साथ अन्य देशों के मुसलमानों को भारत की नागरिकता नहीं मिलेगी ! परंतु इस पर भारत के मुसलमान क्रोधित क्यों हो रहे हैं ? कश्मीरी हिन्दुओं को भारत में ही निर्वासित होना पडा तथा 29 वर्षों के पश्चात भी वे अपनी भूमि में लौट नहीं पाए हैं, इस पर कुछ न कहनेवाले, अभारतीय (विदेशी अवैध घुसपैठिए) मुसलमानों के लिए भारत में आगजनी क्यों कर रहे हैं ? विश्वभर के मुसलमानों को आश्रय देने के लिए 56 इस्लामी देश हैं, परंतु हिन्दुओं को (हिन्दू, शीख, जैन, पारसी आदि को) आश्रय देने के लिए हिन्दुओं का एक भी देश नहीं है ! इसलिए हिन्दुओं को आश्रय देना स्वाभाविकरूप से भारत का कर्तव्य ही है । इसलिए ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम’ लाकर भारत सरकार ने अत्यंत उचित और साहसी निर्णय लिया है । इसके लिए देशभक्त-हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन एवं नागरिक सरकार के समर्थन में और हिंसा करनेवालों के विरुद्ध खडे हों, यह आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने किया है । हिन्दू जनजागृति समिति पूरे देश में CAA के समर्थन में आंदोलन करनेवाली है, यह भी श्री. शिंदे ने कहा है ।
निर्वासित हिन्दुओं को भारत की नागरिकता मिले, यह मांग हिन्दू जनजागृति समिति वर्षों से कर रही थी । वर्ष 2012 से ‘अखिल भारतीय हिन्दू-राष्ट्र अधिवेशन’के माध्यम से समिति यह विषय लगातार उठा रही थी । अब यह मांग पूर्ण हुई है और घुसपैठियों को देश से निकालने का उचित समय भी आ गया है । पूरे देश में जो हिंसा हो रही है, उसके पीछे कौन है, इसकी भी जांच करने की आवश्यकता है । जिन समाजकंटकों ने पुलिस पर पत्थर फेंके है, आगजनी की है, सार्वजनिक संपत्ति को हानि पहुंचाई है, उनके विरुद्ध तत्काल कठोर कारवाई होनी चाहिए, यह मांग भी श्री. शिंदे ने इस अवसर पर की है ।
देश की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान तथा पुलिस पर आक्रमण करनेवाले गुंडों पर कठोर कार्यवाही करने की हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा मांग !
CAA के समर्थन में तथा हिंसाचार करनेवालों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग को लेकर विविध स्थानों पर हुए आंदोलन
गोवा
म्हापसा (गोवा) में CAA को भारत में लागू करने के समर्थन में आंदोलन किया गया । CAA लागू होनेपर देशद्रोही तथा जिहादी तत्त्व देश के विविध स्थानों पर हिंसक हो गए । पुलिस तथा प्रशासन ने गाडियों को जलाने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचानेवाले तथा पुलिसपर पथराव करनेवाले इन जिहादियों पर कठोर तथा तुरंत कार्यवाही करने की मांग इस आंदोलन में हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं ने की । इस आंदोलन में राष्ट्रप्रेमी हिन्दू तथा हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने सहभाग लिया ।
महाराष्ट्र के राजापुर, दापोली एवं लांजा में जिलाधिकारीयों को निवेदन प्रस्तुत
कुडाळ में हुए आंदोलन तथा ज्ञापन प्रस्तुति
सिंधुदुर्ग
कोल्हापूर
२०-१२-२०१९
देश की अखंडता तथा शांति भंग करनेवाले समाजकंटकाें पर कार्यवाही करने की हिन्दू जनजागृति समिति की मांग ! – मनोज खाडये, हिन्दू जनजागृति समिति
नागरिकता संशोधन कानून को हो रहे विरोध का प्रकरण
कोल्हापूर – केंद्र सरकारने ‘नागरिकता संशोधन कानून’ लागू किया है । सरकार ने लिया हुआ यह निर्णय देश के कुछ धर्मांध तथा वामपंथी संघटना, साथ ही देशविघातक कृत्य करनेवालों को रास नही आया है । इसलिए उन्होंने देहली, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम में हिंसात्मक आंदोलन शुरु किए है । इससे सार्वजनिक संपत्ति की बडे प्रमाण पर हानी हो रही है साथ ही पुलिस पर भी आक्रमण हो रहे है । समाजद्रोही आंदोलकोंद्वारा हो रहे हिंसक आंदोलन और उससे होनेवाली हानी निषेधार्ह है । इसलिए ऐसे विरोध में आंदोलन कर देश की अखंडता एवं शांति भंग करनेवालों पर कार्यवाही करें, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति के गुजरात, पश्चिम महाराष्ट्र तथा कोकण विभाग के समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने की है ।
१९ दिसंबर २०१९ को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने हिन्दू जनजागृति समिती की ओर से आंदोलन किया गया । उस समय वह बोल रहे थे ।