Menu Close

पाकिस्तान में ईश निंदा के आरोप में मुस्लिम प्रोफेसर जुनैद हफीज को मौत की सजा

प्रोफेसर जुनैद हफीज

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की अदालत ने शनिवार को एक चर्चित मुस्लिम प्रोफेसर जुनैद हफीज को ईश निंदा के आरोप में मौत की सजा सुनाई है ! मुल्तान में बहाउद्दीन जकारिया विश्वविद्यालय (बीजेडयू) के अंग्रेजी साहित्य विभाग में प्राध्यापक रहे हफीज को पुलिस ने २३ मार्च २०१३ को गिरफ्तार कर लिया था और उस पर ईश निंदा के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले की सुनवाई २०१४ में शुरू हुई थी। सजा सुनते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश काशिफ कय्यूम ने हाफिज को पाकिस्तान दंड संहिता (पीपीसी) की धारा २९५-सी के तहत ५ लाख रुपये का जुर्माना देने का आदेश दिया। इसके वाला डिफॉल्ट के मामले में वह छह महीने जेल की सजा काटेगा।

भारी सुरक्षा के बीच प्रोफेसर को रखा गया

हफीज को न्यू सेंट्रल जेल मुल्तान के हाई-सिक्योरिटी वार्ड नंबर २ में रखा गया है। उसके पिछले वकील, राशिद रहमान की २०१७ में उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अदालत का फैसला सुनाए जाने से पहले, हाफिज के माता-पिता ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा से मामले को देखने की अपील की थी और उन्होंने उसके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को देखते हुए बेटे के लिए न्याय की मांग की थी। उन्होंने यह भी कहा कि, हाफिज ईश निंदा के झूठे आरोप में पिछले छह साल से जेल में बंद है।

बता दें कि, पाकिस्तान में ईश निंदा बेहद गंभीर अपराध है । इस मामले में दोषी या आरोपी को जान का खतरा होता है !

स्त्रोत : inextlive

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *