Menu Close

गोवा – सनबर्न महाेत्सव में एक और युवक की मौत, तीन दिनों में तिसरी मौत

गोवा में सनबर्न इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) महोत्सव में हिस्सा लेने आए एक पर्यटक की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एशियन न्यूज नेट के समाचार के अनुसार, पर्यटक ने महोत्सव स्थल के बाहर बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही ईडीएम महोत्सव स्थल पर पिछले तीन दिनों में तीन पर्यटकों की मौत हो चुकी है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात में बेंगलुरु के एक पर्यटक संदीप कोट्टा ने महोत्सव स्थल पर ‘बेहद बेचैनी’ की शिकायत की। यह महोत्सव उत्तरी गोवा जिले के वागाटोर बीच पर आयोजित हुआ था।

गोवा में भाजपा के नेता राजेंद्र अर्लेकर ने सोमवार को आश्चर्य व्यक्त किया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों की क्या जरूरत है ? रविवार को यह महोत्सव समाप्त हो गया।

कांग्रेस ने रविवार को दावा किया है कि आंध्र प्रदेश के दो पर्यटकों की मौत के पीछे वजह मादक पदार्थ की अधिक खुराक हो सकती है। पार्टी ने पूरे मामले की जांच की मांग भी की है।

सनबर्न फेस्टिवल में दो लोगों की मृत्यु के संदर्भ में मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा भेंट

दोषियों पर कार्यवाही करने का मुख्यमंत्री का आश्‍वासन !

‘सनबर्न फेस्टिवल’ और कितने बलि लेगा ?

पणजी – गोवा राज्य के वागातोर में हो रहे ‘सनबर्न क्लासिक’ इस इलेक्ट्रोनिक डान्स महोत्सव में (इडीएम्) 27 दिसम्बर को दो युवकों की संदेहास्पद स्थिति में मृत्यु हुई । अमली पदार्थों के अति सेवन से यह मृत्यु हुई है, ऐसी संभावना है । ‘सनबर्न’ महोत्सव केवल युवकों की बलि ही नहीं ले रहा है परंतु परशुराम की भूमि को कलंकित कर रहा है । गोवा की प्रतिमा पर काला धब्बा लगा रहा है । इससे पूर्व दो लड़कियों की और अब दो लड़को की बलि लेनेवाला ‘सनबर्न फेस्टिवल’ और कितने बलि लेगा, ऐसा प्रश्‍न हिन्दू जनजागृति समिति के गोवा राज्य समन्वयक डॉ. मनोज सोलंकी ने इस संदर्भ में किया है ।

दोषियों पर कार्यवाही करने का मुख्यमंत्री का आश्‍वासन !

इस पार्श्‍वभूमि पर सनबर्न क्लासिक’ महोत्सव पर प्रतिबंध लगाएं और इस प्रकरण में पूछताछ कर कार्यवाही करें, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति ने आज गोवा राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से की । साखळी में मुख्यमंत्री से भेंट कर इस संदर्भ में उन्हें निवेदन दिया गया । मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने दोनों युवकों की मृत्यु की गहन पूछताछ कर दोषी पाये जानेवालों पर कठोर कार्यवाही करने का आश्‍वासन भी हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. गोविंद चोडणकर और राहुल वझे को दिया ।

… अन्यथा न्यायालयीन पूछताछ के लिए याचिका प्रविष्ट करेंगे !

‘सनबर्न फेस्टिवल’ में इससे पूर्व भी अमली पदार्थों के अति सेवन से दो युवतियों की मृत्यु हुई थी । अमली पदार्थों का सेवन और बिक्री होना इससे पहले भी सामने आया था । इसलिए हिन्दू जनजागृति समिति ने सनबर्न फेस्टिवल’ को अनुमति न दी जाय, इसलिए निवेदन दिया, पत्रकार परिषदें ली, आंदोलन किए, तो भी यह फेस्टीवल चालू ही है । अब और की बलि हुई । इन दो युवकों की मृत्यु अमली पदार्थों के अति सेवन से होना पुलिस ने जाहेर नहीं किया है, परंतु इस प्रकरण को दबाये जाने की संभावना है । यदि पुलिस ने निष्पक्ष जांच नहीं की है, ऐसा ध्यान में आया, तो इस प्रकरण की न्यायालयीन जांच हो, इस हेतु हम न्यायालय में याचिका प्रविष्ट करेंगे, ऐसी चेतावनी भी डॉ. सोलंकी ने यहां दी ।

गोवा में आयोजित सनबर्न क्लासिक में २ युवकों की मौत, ड्रग्स के अतिसेवन से मौत होने का संदेह

संस्कृतीप्रेमी सनबर्न के आयोजन को विरोध कर रहे थे, तब सनबर्न के आयोजकों ने ‘यहां ड्रग्स का कोई सेवन नहीं होता’ ऐसा दावा किया था । किंतु इस घटना से सनबर्न ड्रग्स को बढावा देता है, यह बात लोगों के मन में आ रही है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

वागातोर (गोवा) – यहां हो रहे ‘सनबर्न क्लासिक’ इस संगीत के कार्यक्रम में २ युवकों की मौत का मामला सामने आया है । ‘सनबर्न‘ में प्रवेश मिलने हेतु हाथ में उनका बँड लगाना पडता है । वह बँड मिलने के लिए आंध्र प्रदेश से आए २ युवक लाइन में खडे थे तब उन्हें चक्कर आने से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया । किंतु उपचार के समय दोनों की मौत हो गई । इन दोनों से ड्रग्स का सेवन किया था, ऐसा खुलासा प्राथमिक जांच में पुलिस अधिकारी गजानन प्रभूदेसाई ने किया । पुलिस मेडिकल रिपोर्ट की जांच कर रही है ।

ऐसा है फिर भी, सनबर्न में हर बार ड्रग्स का सेवन किया जाता है । इससे पूर्व भी २००९ में ड्रग्स के अतिसेवन से नेहा बहुगुणा नाम के युवती की मौत हुई थी, तो वर्ष २०१४ में ‘सुपरसोनिक डान्स फेस्टिवल’ में ईशा मंत्री नाम के युवती की मौत हुई थी । यह देखते हुए इन दोनो युवकों की मौत भी ड्रग्स के अतिसेवन से हुई ऐसा संदेश व्यक्त किया जा रहा है ।

स्त्रोत : इंडिया टुडे

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *