सपोर्ट सिस्टम पर होने के बावजूद स्वामीजी ने अस्पताल से आश्रम जाने की इच्छा जताई थी !
उडुपी (कर्नाटक) – पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामीजी (88) का रविवार सुबह उडुपी स्थित श्रीकृष्ण मठ में निधन हो गया। उडुपी के विधायक रघुपति भट ने बताया कि स्वामीजी ने सुबह 9:30 बजे अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर महात्मा गांधी मैदान में रखा जाएगा। वे पेजावर मठ के ३३ वे मठाधिपती थे । कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मठ जानकर उनके अंतिम दर्शन कर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने स्वामी के निधन पर तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है।
२० दिसंबर को स्वास्थ्य खराब होने के बाद उन्हें कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखे जाने के बावजूद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने अस्पताल छोडकर वापस मठ जाने की इच्छा जता दी थी। इसके अनुसार उन्हें वापिस मठ में लाया गया। स्वामीजी ने मठ में ही देहत्याग किया ।
सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समिति इनके राष्ट्र तथा धर्मकार्य को उनका सदैव सहकार्य था । श्री विश्वेश तीर्थ स्वामी इनके देहत्याग पर सनातन एवं हिन्दू जनजागृति समिति परिवार ने श्रद्धांजली अर्पित की है ।