Menu Close

Download Now : धर्म और अध्यात्म की जानकारी देनेवाला, हिन्दू पंचांग पर आधारित एकमेव सनातन पंचांग 2020 एप सभी के लिए उपलब्ध !

7 भाषाओं में 5 लाख से अधिक लोगों में लोकप्रिय App आज ही डाऊनलोड करें !

पंचांग और मुहूर्त के साथ ही त्योहार-व्रत, धर्मशिक्षा, राष्ट्र-धर्म रक्षा इत्यादि विविध विषयों की सर्वांगीण उपयोगी जानकारी देनेवाला सनातन पंचांग 2020 App हाल ही में लांच किया गया है । आयुर्वेद, उपचारपद्धति, अध्यात्म, हिन्दू राष्ट्र
इत्यादि की विविधतापूर्ण जानकारी से सजा यह App सर्वसाधारण हिन्दुओं को दैनिक जीवन में मार्गदर्शक होने से उसका लाभ हिन्दू समाज ले, ऐसा आवाहन सनातन संस्था द्वारा किया गया है । तिथि, दिनांक, दिनविशेष जैसे विशेषतापूर्ण विजेट सहित यह App गूगल प्ले के माध्यम से उपलब्ध किया गया है । मराठी, हिन्दी, अंग्रेजी, गुजराती, तमिल, तेलुगू और कन्नड भाषाओं में, तथा Android और Apple iOS इन दोनों प्लेटफार्म्स पर सनातन पंचांग App उपलब्ध है ।

सनातन पंचांग 2020 App की विशेषताएं

1. दिनदर्शिका, मुहूर्त, पंचांग, त्योहार-व्रतों की एक क्लिक में सरल और सुलभ शब्दों में जानकारी !

2. राष्ट्र और धर्मप्रेम जागृत करनेवाली संत, राष्ट्रपुरुष और क्रांतिक्रारियों के महान कार्य की जानकारी !

3. सुदृढ आरोग्य के लिए आयुर्वेद, विकारों के निर्मूलन हेतु लाभदायी उपचारपद्धतियों की जानकारी !

4. गणेशोत्सव, गुढीपडवा इत्यादि त्योहार धर्मशास्त्र के अनुसार कैसे मनाएं, इसकी जानकारी देनेवाले विडियो !

5. अध्यात्म, धर्म, संस्कार, आहार, आयुर्वेद इत्यादि सनातन की बहुमोल ग्रंथसंपदा विषयक जानकारी !

6. पांच लाख से अधिक लोगों के विश्‍वास तथा पसंद का पंचांग App !

App डाऊनलोड करने की लिंक्स और हिन्दी भाषा के अ‍ॅप के QR codes :

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *