कोटा – पाकिस्तान के सिंध में वर्ष 2000 से आकर काेटा में रह रहे 8 लोगों को सोमवार को भारतीय नागरिकता मिली। कलेक्टर ओम कसेरा ने जब इन लोगों को भारतीय नागरिकता का सर्टिफिकेट सौंपा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सर्टिफिकेट मिलने के बाद सभी बोले कि बहुत तकलीफें सही हैं। अब हमें भी गर्व हैं कि हम भी भारत के नागरिक हैं।
जिन लोगों को नागरिकता मिली है उनमें गुरुदासमल, विद्याकुमारी, आईलमल, सुशीलन बाई, रुकमणी, नरेशे कुमार, सेवक, काेशलन बाई हैं। इन सभी ने पिछले दिनों नागरिकता के लिए आवेदन किया था। दस्तावेजाें की जांच के बाद नागरिकता दी गई।
सिंध में हुए बहुत प्रताड़ित, अब मिला सकून
सिंध से गुरुदासमल ने बताया कि वे परिजन के साथ पाक के सिंध प्रांत में रहा करते थे। वहां उन्हें बहुुत प्रताड़ित किया जाता था। काम नहीं करने दिया जाता था। इससे परेशान हाेकर वह 2000 में काेटा आ गए थे। भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अब जाकर सकून मिला है।
विद्याकुमारी ने कहा कि सिंध से कोटा आए तो यहां से जाने का मन हीं नहीं हुआ। सरकार ने हमारी सुन ली। इस बात की बहुत खुशी है। वहीं, भारतीय नागरिकता पाए सेवक ने कहा कि सिंध में बहुत उत्पीड़न सहा, सुविधाएं कुछ नहीं, केवल परेशानी ही परेशानी। नागरिकता देने के लिए सरकार का आभार।
स्त्रोत : भास्कर