भिवंडी में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा !
भिवंडी (जिला ठाणे) : देश में आजकल बदलाव की हवा बह रही है ! धारा ३७० हटाई गई, रामजन्मभूमि मुक्त हुई और अब नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण के संदर्भ में लोगों में विचारमंथन चल रहा है। अफगानिस्तान, बांग्ला देश एवं पाकिस्तान के मुसलमानों को छोडकर वहां के पीडित हिन्दू, सीक्ख, ईसाई और पारसियों को नागरिकता देने की बात आई, तो किस के पेट मी दर्द हुआ, उसे सभी ने देखा ! यह सब होते समय विपक्षी दलों ने इन सभी बदलावों का विरोध किया और विरोध करते समय उन्होंने ‘अब भारत देश हिन्दू राष्ट्र की ओर अग्रसर है’, ऐसा मतप्रदर्शन किया। कुछ वर्ष पहले ‘हिन्दू राष्ट्र’ शब्द का उच्चारण करना भी अपराध था; किंतु आज सर्वत्र ही उस हिन्दू राष्ट्र की चर्चा हो रही है। अबतक सर्वत्र आयोजित सभाओं के कारण केवल इन सभाओं में उपस्थित १५ लाख हिन्दुओं में ही नहीं, अपितु सामान्य नागरिकों से लेकर संसद में बैठे सांसदोंतक हिन्दू राष्ट्र के संदर्भ में जागृति आई है ! यह हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभाओं की अभूतपूर्व सफलता ही है ! हिन्दू जनजागृति समिति की वैद्या (श्रीमती) दीक्षा पेंडभाजे ने ऐसा प्रतिपादित किया। यहां के भंडारी कंपाऊंड क्षेत्र में स्थित राजेश्याम विद्यालय के सभागार में आयोजित सभा में वे बोल रही थीं।
इस सभा के आयोजन में श्री. यशवंत टावरे, भाजपा पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष श्री. मल्लिकार्जुन भंडारी, राजेश्याम भंडारी विद्यालय के संचालक श्री. रामकृष्ण, प्रधानाध्यापक श्री. उमेश भोईर, पूर्व पार्षद श्री. अनिल गौड, राजबिहारी पटेल एवं यहां के हिन्दू धर्मप्रेमियों से विशेष सहयोग मिला।
भिवंडी में हिन्दुओं के हो रहे धर्मांतरण को लोकतांत्रिक पद्धति से रोकने का सभा में उपस्थित धर्माभिमानी हिन्दुओं का निश्चय !
सभा के पश्चात वक्ताओं के साथ हुई चर्चा में उपस्थित धर्मप्रेमियों ने धर्मांतरण को रोकने हेतु लोकतांत्रिक पद्धति से प्रयास करने के संदर्भ में चर्चा की। इस अवसर पर उपस्थित धर्मप्रेमियों ने जिस क्षेत्र में धर्मांतरण की घटनाएं हो रही हैं, ऐसे क्षेत्रों में सभाएं लेकर लोगों में जागृतिे लाने का निश्चय किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
धर्माचरण करने से ही हम आनंदित रह सकेंगे ! – श्री. योगेश ठाकुर, हिन्दू जनजागृति समिति सावरसई
(पेण, जिला रायगढ, महाराष्ट्र) में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा !
पेण : आज के युवा पाश्चात्त्य प्रथाओं पर बलि चढ रहे हैं ! जन्मदिवस, नववर्ष, वेशभूषा, त्योहार आदि के उपलक्ष्य में पाश्चात्त्यों का अंधानुकरण करने से उनका जीवन दुखों से भर गया है। ऐसी स्थिति में केवल धर्माचरण करने से ही हम आनंदित रह सकते हैं ! हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. योगेश ठाकुर ने ऐसा प्रतिपादित किया। यहां के सावरसई गांव में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का आयोजन किया गया।
ग्रामदेवता श्री भवानीदेवी से प्रार्थना कर सभा का आरंभ हुआ। सभा में श्री स्वामी बालयोगी अद्भुतानंद महाराज एवं ह.भ.प. कृष्णा महाराज की वंदनीय उपस्थिति रही।
क्षणिका : सभा का आरंभ होने से लेकर अंत में वक्ताओं एवं धर्मप्रेमियों के मध्य चर्चा पूर्ण होनेतक श्री स्वाभी बालयोगी अद्भुतानंद महाराज सभास्थल पर उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात