खंडोबाची वाडी (जिला पुणे) में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा !
भोर : यहां के खंडोबाची वाडी में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना की आवश्यकता’ इस विषय पर श्री. हेमंत मणेरीकर ने मार्गदर्शन किया। गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक श्री. गेनबा गाडे के हाथों श्री. मणेरीकर को सम्मानित किया गया। इस सभा में खंडोबाची वाडी, माळवाडी एवं निगडे इन गांवों से आए धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
वैशिष्ट्यपूर्ण
१. खंडोबाची वाडी गांव के धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाली सभी महिलाओं ने गांव में सभा होने से उस दिन खेती के काम से छुट्टी ली। इन सभी महिलाओं ने घर-घर जाकर प्रसार किया और वे सभा के आयोजन की सेवा में सहभागी भी हुईं !
२. मार्गदर्शन समाप्त होने के पश्चात आयोजित आढावा बैठक में २५ धर्मप्रेमियों ने उत्स्फूर्तता के साथ खुलेपन से वक्ताओं के साथ संवाद किया।
३. धर्मप्रेमियों ने सभा के पश्चात २ धर्मशिक्षावर्गों की और एक छोटी हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा की मांग की।
४. इस समय महिलाओं ने अपना मतप्रदर्शन करते हुए कहा कि, छोटे बच्चों को धर्म के संस्कार मिलने हेतु उन्हें विद्यालय में ही धर्मशिक्षा मिलनी चाहिए।
५. माळवाडी गांव के धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाली महिलाएं चारपहिया वाहन से आकर सभा में सहभागी हुईं।
६. छोटे बच्चों से जब यह पूछा गया कि, आप धर्माचरण का आरंभ कब करेंगे ?, तब सभी बच्चों ने ‘अभी से ही’, कहकर उत्तर दिया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात