पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहा उत्पीडन थमने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में स्थित पेशावर में एक सिख युवक की हत्या के बाद पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दयनीय स्थिति एक बार फिर सामने आ रही है। समाचार के अनुसार, पेशावर में एक सिख युवक की हत्या कर दी गई है किंतु अब तक हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिला है। चमकनी पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार (जनवरी 5, 2020) को हुई इस वारदात को लेकर क्षेत्र के हिन्दुओं व सिखों में भय का माहौल व्याप्त है। डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।
वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक के भाई ने न्याय की गुहार लगाई है। मृतक के भाई हरमिंदर सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हो रहे अत्याचार के मामलों को पाकिस्तानी पुलिस द्वारा दबा दिया जाता है। हरमिंदर ने अपने मृत भाई के लिए न्याय की भावुक गुहार लगाते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि, लोग उनकी आवाज़ बनें। उन्होंने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान की सरकार अल्पसंख्यकों के नाम पर बडी फंडिंग उठाती है और दूसरी तरफ सिखों, हिन्दुओं व ईसाईयों पर अत्याचार किया जाता है।
उन्होंने कहा कि वो तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक पाकिस्तानी सरकार उनके भाई के हत्यारों को सजा नहीं दे देती। हरमिंदर ने कहा कि वो न्याय के लिए जहां भी जाना होगा, जाएंगे। हरमिंदर ने भावुक अपील करते हुए कहा:
“आज मुझे अपने भाई की लाश उठानी पड़ रही है। कल को मेरे और भी हिन्दू, सिख और ईसाई भाइयों को इस स्थिति से गुजरना पड़ सकता है। पाकिस्तान दुनिया भर में ढिंढोरा पीटता है कि यहां अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं लेकिन असलियत ये है कि हमें हर साल लाशें उठानी पड़ती हैं। कभी पेशावर में तो कभी स्वात में, ये सिलसिला लगातार चल रहा है। मैं जनता से अपील करता हूं कि, आप हमारी आवाज़ बनें। हमारे नाम पर हर साल अरबों डॉलर की फंडिंग खाई जाती है। हमारी हालत देखिए, हम रोते-बिलखते आपके सामने ही खड़े हैं।”
मृतक का नाम रविंदर सिंह है। मृतक के भाई हरमिंदर सिंह सार्वजनिक समाचार इस्लामाबाद में बतौर रिपोर्टर कार्यरत हैं। परविंदर की शादी अगले ही सप्ताह होनी थी। ऐसे समय में उनकी हत्या होने से परिवार सदमे में है। वो शादी की तैयारी के सिलसिले में ही पेशावर गए हुए थे, जहां उनकी हत्या कर दी गई। 25 वर्षीय परविंदर की हत्या को लेकर पाकिस्तान पुलिस ने कहा है कि वो जांच कर रही है।
Parvinder Singh who was to getting married next week was reportedly killed by unknown persons. https://t.co/6JJVJ9WWGF pic.twitter.com/WXDea1Dg9u
— Ravinder Singh Robin ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ راویندرسنگھ روبن (@rsrobin1) January 5, 2020
संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दयनीय स्थिति पर चिंता जताई थी। वहीं पाक के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान लगातार कहते हैं कि, वहां अल्पसंख्यक खुशी से रह रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान स्थित पंजाब के ननकाना साहिब को घेर कर मुस्लिमों ने पत्थरबाजी की। भड़काऊ नारेबाजी कर रही मुस्लिम भीड़ ने गुरु नानक के जन्मस्थल को तहस-नहस करने की चेतावनी दी। ऐसे में पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खडे हो गए हैं।
भारत ने पाकिस्तान सरकार की निंदा करते हुए कहा, तत्काल कार्रवाई करें !
भारत ने पाकिस्तान के पेशावर में सिख समुदाय के एक सदस्य की ‘लक्षित हत्या’ किए जाने की रविवार को कड़ी निंदा की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को टालमटोल बंद कर, ऐसे अपराध करने वालों को पकड़ने और सख्त दंड देने के लिये तत्काल कदम उठाना चाहिए। मंत्रालय ने कहा कि, भारत पेशावर में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के एक सदस्य पर लक्षित हमले की कड़ी निंदा करता है।
साथ ही मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार को दूसरे देशों को उपदेश देने के बजाय अपने देश में अल्पसंख्यकों की रक्षा करनी चाहिए।
ट्विटर पर भी इस विषय में ट्रेंड हुआ, कई लोगों ने इसका कडा विरोध किया
Sikh youth murdered by ‘Namaloom Afraad’ (#ISI?) In #Peshawar . Silent message to Pak minorities…#NankanaSahibAttack#forcedconverions of Sikh, Hindu, Christians girls are ground realities in Pakistan. And somebody’s
‘Yaar Dildaar’ @ImranKhanPTI is silent on this. Ecosystem too https://t.co/Vf8hPWkh68— GAURAV C SAWANT (@gauravcsawant) January 5, 2020
S. Ravinder Singh, One More Sikh killed by Pakistanis in Peshawar, Pakistan. @narendramodi Ji @AmitShah Ji I request Govt to raise this issue on International Level,Amend CAA & offer Citizenship to all Sikhs & Hindus of Pakistan who want to to India to save their life & Religion pic.twitter.com/cuwspMClZN
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 5, 2020