Menu Close

धर्मपर हो रहे आघात रोकने हेतु हिन्दू राष्ट्र के अतिरिक्त दूसरा कोई विकल्प नहीं – राजन बुणगे, हिन्दू जनजागृति समिति

 श्री नीलकंठेश्‍वर कुरुहीनशेट्टी बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था की ओर से युवकों के लिए साधना एवं हिन्दू राष्ट्र विषयपर कार्यशाला का आयोजन

व्यासपीठपर बोलते हुए बाईं ओर से श्री. राजन बुणगे एवं अलका व्हनमारे

सोलापुर (महाराष्ट्र) : भारत कभी भी निधर्मी (सेक्युलर) देश नहीं था और भारत का एक-एक राज्य भी हिन्दू राष्ट्र ही थी । अंग्रेजों के कारण भारत निधर्मी राष्ट्र बना । क्रमिक पुस्तकों से झूठा इतिहास पढाए जाने से हमारे बच्चों को वास्तविक इतिहास ज्ञात नहीं है । आज हिन्दू धर्मपर लव जिहाद, गोहत्या, धर्मांतर जैसे विविध आघात हो रहे हैं । इस स्थिति को बदलने हेतु अब हिन्दू राष्ट्र के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प नहीं है । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन बुणगे ने ऐसा प्रतिपादित किया । यहां के श्री नीलकंठेश्‍वर कुरुहीनशेट्टी बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था की ओर से कुरुहीनशेट्टी समुदाय के युवकों के लिए साधना एवं हिन्दू राष्ट्र विषयपर कार्यशाला का आयोजन किया गया था । उसमें हिन्दू राष्ट्र क्यों चाहिए ? विषयपर ऐसा बोल रहे थे । यहां के श्रीमती पार्वतम्मा कृष्णहरि बंडा बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन में भी कार्यशाला का आयोजन किया गया । इसमें हिन्दू जनजागृति समिति की अलका व्हनमारे ने कार्यशाला का उद्देश्य स्पष्ट किया, तो कु. वर्षा जेवळे ने जीवन में साधना का महत्त्व विषयपर मार्गदर्शन किया । इस समय उपस्थित युवकों ने कुलदेवता तथा दत्त का नियमितरूप से नामजप करने का निश्‍चय किया ।

विशेषतापूर्ण

१. इस अवसरपर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मीनेष पुजारे ने दंडसलाख के प्रदर्शन प्रस्तुत किए ।

२. उपस्थित युवकों ने सोलापुर में आयोजित की गई हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का प्रसार कर राष्ट्र-धर्म के कार्य में सहभागी होने का निश्‍चय किया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *