श्री नीलकंठेश्वर कुरुहीनशेट्टी बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था की ओर से युवकों के लिए साधना एवं हिन्दू राष्ट्र विषयपर कार्यशाला का आयोजन
सोलापुर (महाराष्ट्र) : भारत कभी भी निधर्मी (सेक्युलर) देश नहीं था और भारत का एक-एक राज्य भी हिन्दू राष्ट्र ही थी । अंग्रेजों के कारण भारत निधर्मी राष्ट्र बना । क्रमिक पुस्तकों से झूठा इतिहास पढाए जाने से हमारे बच्चों को वास्तविक इतिहास ज्ञात नहीं है । आज हिन्दू धर्मपर लव जिहाद, गोहत्या, धर्मांतर जैसे विविध आघात हो रहे हैं । इस स्थिति को बदलने हेतु अब हिन्दू राष्ट्र के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प नहीं है । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन बुणगे ने ऐसा प्रतिपादित किया । यहां के श्री नीलकंठेश्वर कुरुहीनशेट्टी बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था की ओर से कुरुहीनशेट्टी समुदाय के युवकों के लिए साधना एवं हिन्दू राष्ट्र विषयपर कार्यशाला का आयोजन किया गया था । उसमें हिन्दू राष्ट्र क्यों चाहिए ? विषयपर ऐसा बोल रहे थे । यहां के श्रीमती पार्वतम्मा कृष्णहरि बंडा बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन में भी कार्यशाला का आयोजन किया गया । इसमें हिन्दू जनजागृति समिति की अलका व्हनमारे ने कार्यशाला का उद्देश्य स्पष्ट किया, तो कु. वर्षा जेवळे ने जीवन में साधना का महत्त्व विषयपर मार्गदर्शन किया । इस समय उपस्थित युवकों ने कुलदेवता तथा दत्त का नियमितरूप से नामजप करने का निश्चय किया ।
विशेषतापूर्ण
१. इस अवसरपर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मीनेष पुजारे ने दंडसलाख के प्रदर्शन प्रस्तुत किए ।
२. उपस्थित युवकों ने सोलापुर में आयोजित की गई हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का प्रसार कर राष्ट्र-धर्म के कार्य में सहभागी होने का निश्चय किया ।