Menu Close

#BoycottNirma : वॉशिंग पावडर बेचने के लिए निरमा ने विज्ञापन में वीर मराठा योद्धाओं का उडाया मजाक

हाल ही में निरमा पावडर का एक विज्ञापन आया है जिसमें अक्षय कुमार ने मराठा सैनिकों का (मावळा) अपमान किया है, जिसमें अक्षय कुमार एक मराठा योद्धा बने है जो युद्ध जीतने के बाद राज्य में आते है तो उसके तथा मराठा सैनिकों के खराब कपडे देख उनकी रानी नाराज हो जाती हैं। इसपर अक्षय कुमार जवाब देता है, ‘‘महाराज की सेना दुश्मनों को धोना जानती है, और अपने कपडे भी’’ । इसके बाद एक योद्धा उनके पास आकर पूछता है, ‘फिर पार्टी का क्या ?’ इसपर अक्षय कहते है, ‘‘पार्टी भी होगी और धुलाई भी’’ । जिसके बाद योद्धा और उसकी पूरी सेना खुद ही नाचते हुए निरमा पाउडर से अपने कपडे धोने लगती हैं।

इस विज्ञापन को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग अक्षय और निरमा कंपनी का विरोध कर रहे है । इस तरह अपमान कर अक्षय और कंपनी ने मराठा इतिहास का मजाक बनाने का प्रयास किया है ।

लाखों शिवसैनिकों के बलिदानों के कारण ही आज महाराष्ट्र है, क्या यह अक्षय कुमार भूल गए हैं ? इसपर तुरंत करवाई होनी ही चाहिए, ऐसी हिन्दू मांग कर रहे है । सरकर ने निरमा के इस विज्ञापन पर तत्काल प्रतिबन्ध लाना चाहिए, ऐसी मांग भी हिन्दू कर रहे है ।

साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति ने भी इसका विरोध करते हुए निरमा लिमिटेड को सभी मीडिया से यह आपत्तिजनक विज्ञापन हटाने की मांग की है और इसके लिए अक्षय कुमार एवं निरमा कंपनी को जाहीर क्षमा मांगने की मांग की है ।

अक्षय कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज

इस विषय में मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में अक्षय कुमार और निरमा पाउडर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर इसके लिए उन्हें माफी मांगनी की मांग की है ।

ट्विटर पर भी इस विज्ञापन का तीव्र विरोध हो रहा है, इसके कुछ उदाहरण…

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *