प्रतिकूल स्थिति का लोकतांत्रिक पद्धति से सामना करते हुए धर्मकार्य को अखंड रखने की धर्मप्रेमियों ने दर्शाई सिद्धता !
कोची : २५ दिसंबर को कोची में अनेक वर्षों से हिन्दुत्व के लिए अलग-अलग हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के माध्यम से कार्य करनेवाले एवं हिन्दू राष्ट्र स्थापना कार्य में सहभागी होने की सिद्धता दर्शानेवाले कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। गोवा में संपन्न अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन से प्रेरणा लेकर एक हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ता के तत्त्वावधान में केरल के ७ जिलाों के कुल ५० हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ता इस बैठक में सम्मिलित हुए थे।
इस बैठक में हिन्दू जनजागृति के कार्यकर्ताओं ने उपस्थित कार्यकर्ताओं की हिन्दू राष्ट्र से संबंधित शंकाओं का निराकरण किया, साथ ही ‘साधना का महत्त्व’ और ‘साधना कैसे करनी चाहिए ?’, इन विषयों पर भी मार्गदर्शन किया। इस बैठक में समिति की ओर से श्री. नंदकुमार कैमल, श्री. बालकृष्णन् एवं कु. रश्मी परमेश्वरन् ने मार्गदर्शन किया।
क्षणिकाएं
१. धर्मकार्य करते समय हिन्दुत्वनिष्ठों को अत्यंत प्रतिकूल स्थिति का सामना करना पडता है; परंतु ऐसे में भी इन हिन्दुत्वनिष्ठों ने लोकतांत्रिक पद्धति से इस स्थिति का सामना करने की सिद्धता दर्शाई !
२. बैठक में ‘हिन्दू राष्ट्र’ इस विषय पर चर्चा करते समय चैतन्य एवं ऊर्जा मिल रही है’, ऐसा धर्मप्रेमियों को प्रतीत हुआ !
३. अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने जिले में धर्मप्रसार, साथ ही धर्मसत्संगों का आयोजन करने की सिद्धता दर्शाई !