Menu Close

मोहोपाडा स्थित रसायनीमें गुढीपाडवाके अवसरपर हिंदू नववर्ष स्वागतयात्राका आयोजन

चैत्र शुक्ल ५ , कलियुग वर्ष ५११५

{IMG:950}

रसायनी (जनपद रायगढ) – मोहोपाडा स्थित रसायनीमें मल्हार प्रतिष्ठान एवं हिंदू जनजागृति समितिद्वारा एकत्रितरूपसे गुढीपाडवाके अवसरपर हिंदू नववर्ष स्वागतयात्राका आयोजन किया गया था । ह.भ.प. लबडे महाराजद्वारा धर्मध्वजका पूजन किया गया तथा श्रीफल फोडकर इस स्वागतयात्राका प्रारंभ किया गया । इस वर्ष पहली बार ही रसायनीमें गुढीपाडवाके अवसरपर हिंदू नववर्ष स्वागतयात्राका आयोजन किया गया था; इसलिए इस स्वागतयात्रामें भारी संख्यामें नागरिक सम्मिलित हुए थे । स्वागतयात्रामें सभी लोगोंद्वारा पारंपारिक वेश परिधान किया गया था । पुरुषोंद्वारा भगवा फेटा परिधान किया गया था । साथ ही उन्होंने अपने हाथोंमें भगवे झंडे पकडे थे, इसलिए पूरा वातावरण भगवे रंगके समान हुआ था । जब दिवंगत ‘बाळासाहेब ठाकरे क्रीडानगरी’ नामक मैदानमें स्वागतयात्राका पदार्पण हुआ, तो उसका रूपांतर एक सभामें हुआ । अंतमें हिंदू जनजागृति समितिके श्री. श्रीकृष्ण उपाध्यायद्वारा गुढी खडी करनेका महत्त्व बताया गया तथा यह भी स्पष्ट किया गया कि ‘सद्यस्थितिमें हम सारे हिंदू गुढी खडी करनेका केवल कर्मकांड ही कर रहे हैं, अतः वास्तवमें विजयगुढी खडी करनेके लिए हिंदू राष्ट्र क्यों एवं किस प्रकार स्थापित करना चाहिए ?’

इस यात्रामें ह.भ.प. अनंत महाराज कार्ले, भूतपूर्व सभापति श्री. रमेश पाटिल, श्री. मनोहर मगर, श्री. राजेंद्र पोरे, कु. भाग्यश्री पवार, श्रीमती वसुधा सहस्रबुद्धे, श्रीमती बीना रेगे, मल्हार प्रतिष्ठानके श्री. सुधीर पाटिल, श्री. किरण खाने, श्री.अमित यादव, रा.स्व.संघके श्री. श्रीनिवास काणे आदि मान्यवरोंके साथ मल्हार प्रतिष्ठान, वारकरी संप्रदाय, श्री संप्रदाय, रा.स्व.संघ, साईबाबा सत्संग केंद्र, सत्यभामा बचत गट, गायत्री परिवार, स्फूर्ति महिला मंडल, सनातन संस्था, हिंदू जनजागृति समिति तथा राजनीतिक दलके साथ कुल मिलाकर ७०० धर्माभिमानी सम्मिलित हुए थे ।

क्षणिकाएं

१. मल्हार प्रतिष्ठानद्वारा २००० हस्तपत्रिकाओंका वितरण किया गया । उन हस्तपत्रिकाओंके एक ओर मल्हार प्रतिष्ठानके रसायनी महोत्सव २०१३ के कार्यक्रमकी रूपरेखा तथा दूसरी ओर हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे गुढीपाडवा किस प्रकार मनाया जाए ?, इस विषयसे संबंधित जानकारी प्रकाशित की गई थी ।

२. मल्हार प्रतिष्ठानद्वारा स्वागतयात्रामें मल्हार प्रतिष्ठान, सनातन संस्था तथा हिंदू जनजागृति समितिके उल्लेखवाले ३० हस्तफलक हाथमें पकडनेके लिए बनाए गए थे । इन फलकोंकी ओर सभी आकर्षित हो रहे थे ।

३. मल्हार प्रतिष्ठान महोत्सव २०१३ में मल्हार गुटद्वारा हिंदू जनजागृति समितिके लिए १५ तथा १६ अप्रैलको विनामूल्य कक्ष, पटल, आसंदियां एवं दीयोंका प्रबंध किया गया ।

अनुभूति

यह बात निदर्शनमें आई कि सनातन-निर्मित श्रीकृष्णका छायाचित्र स्वागतयात्राकी पालकीमें रखनेके पश्चात रसायनीमें हिंदू जनजागृति मितिके कार्यका आरंभ हुआ । साथ ही ऐसा लगता था, जैसे भगवान श्रीकृष्णको अत्यंत आनंद हुआ है । उस समय मेरा भावजागृत होकर श्रीकृष्णके चरणोमें कृतज्ञता व्यक्त हुई ।

– श्रीमती जयश्री म्हैसकर, रसायनी

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *