Menu Close

प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों की बिक्री करनेवालों के विरुद्ध कार्यवाही करें – हिन्दू जनजागृति समिति

यवतमाळ (महाराष्ट्र) में पुलिस एवं प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत कर मांग

जिला पुलिस अधीक्षक एम्. राजकुमार को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए राष्ट्राभिमानी

यवतमाल : गणतंत्र दिवसपर राष्ट्रध्वज का होनेवाला अनादर रोकने हेतु न्यायालय के आदेश के अनुसार, साथ ही राज्यशासन के प्लास्टिक बंदी के निर्णय के आधारपर कार्रवाई की जाए तथा जो बिक्रेता शासन के अध्यादेश को न मानते हुए प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों का विक्रय करते हैं, उनके विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की जाए, इन मांगों को लेकर ९ जनवरी को हिन्दू जनजागृति समिति की एर से यहां के जिला पुलिस अधीक्षक एम्. राजकुमार एवं उपजिलादिकारी ललितकुमार वराडे को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए ।

इस अवसरपर जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से माननीय गृहमंत्री को स्वतंत्रतावीर सावरकरजी के विरुद्ध घिनौनी जानकारी प्रकाशित करनेवाले पुस्तकपर तत्काल प्रतिबंध लगाकर संबंधित लेखक के विरुद्ध देशद्रोह का अपराध पंजीकृत करने की मांग करनेवाला ज्ञापन भेजा गया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *