Menu Close

दवाईओं पर अतिरिक्त मुनाफा लेने के विषय में कार्यवाही हेतु सांसदों को आरोग्य साहाय्य समिति द्वारा ज्ञापन

डॉ. विश्वपति त्रिवेदी (सेवानिवृत्त आईएएस) जी को ज्ञापन देते हुए श्री. श्रीराम लुकतुके

नई दिल्ली : दिनांक ५ दिसंबर को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ ने वर्त्तमान में चुनकर आये ५६ ब्राह्मण सांसदों का सम्मान समारोह का आयोजन कंस्टीटूशन क्लब के मावळणकर सभागृह में किया था।  इस समारोह के लिए भारत के विविध राज्यों से चुनकर आये सांसद तथा अनेक ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेजावर मठ के मठाधिपति श्री श्री विश्वेश्वर तीर्थ भारती स्वामी जी थे, तथा गणमान्य अतिथिओमे ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त पद्मभूषण प्राध्यापक डॉ. सत्य व्रत शास्त्री जी तथा पंडित वसंतराव गाडगीळ जी की उपस्थिति रही।

रोहतक से सांसद श्री. अरविंद शर्मा जी को ज्ञापन देते हुए श्री. श्रीराम लुकतुके
चितौड़गढ़ के सांसद श्री. चंद्र प्रकाश जोशी जी को ज्ञापन देते हुए श्री. श्रीराम लुकतुके

हिन्दू जनजागृति समिति के अंतर्गत आरोग्य साहाय्य समिति की और से समारोह के लिए आये कुछ सांसदों को ‘दवाईओं पर अतिरिक्त मुनाफा लेकर सामान्य नागरिकों को जो ठगा जा रहा है’ इस पर कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया गया और यह मूलभूत आवश्यकता का विषय सांसद में लेने के विषय में विनती की गयी। हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. श्रीराम लुकतुके, तथा सनातन संस्था की दिल्ली प्रवक्ता कु. कृतिका खत्री एवं श्री. अभय वर्तक जी ने अनेक सांसदों से संवाद किया।  यह विषय सुनकर भारतीय जनता पक्ष के रोहतक से सांसद श्री. अरविंद शर्मा जी ने यह विषय शून्य प्रहर में उठाएंगे ऐसे बताया। इस समय चितौड़गढ़ के सांसद श्री. चंद्र प्रकाश जोशी, कानपूरनगर के  सांसद श्री. सत्यदेव पचौरी, कन्नौज के सांसद श्री. सुब्रत पाठक, गोरखपुर के सांसद श्री. रवि किशन, गौतम बुद्ध नगर के सांसद श्री. महेश शर्मा इन्हे भी ज्ञापन दिया गया।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *