अब सेक्युलरवादी तथा मीडिया इसपर कुछ बोलेंगे या टीवी पर चर्चासत्र का आयोजन करेंगे ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति
केरल के मुख्य कैथोलिक चर्च ने ‘लव जिहाद’ को वास्तव बताते हुए आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) पर ईसाई महिलाओं को अपने जाल में फंसकर आतंकी घटना का आरोप लगाया है। दक्षिण भारतीय राज्य में हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनके धर्मांतरण के मामले पहले से होते आ रहे हैं। कार्डिनल जॉर्ज एलेनचेरी के नेतृत्व वाली सिरो-मालाबार चर्च की सिनड (कैथोलिक पादरियों की सर्वोच्च धर्मसभा) ने राज्य पुलिस पर भी लव जिहाद के मामलों की अनदेखी करने और समय पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।
सिनड ने सिरो-मालाबार मीडिया कमीशन के जरिये यहां मंगलवार रात को जारी बयान में कहा, केरल में लव जिहाद के नाम पर ईसाई लड़कियों को मारने की घटनाएं हुई हैं। सिनड ने नाइजीरिया में क्रिसमस के दिन ईसाईयों की हत्या को ‘भयानक’ बताते हुए कहा, यह चिंता की बात है कि केरल में भी लव जिहाद पैर पसार रहा है। इससे यहां की सामाजिक शांति और सामुदायिक सौहार्द को खतरा पैदा हो रहा है। सिनड ने कहा, यह हकीकत है कि केरल में सुनियोजित तरीके से ईसाई लड़कियों को लक्ष्य बनाकर ‘लव जिहाद’ फैलाया जा रहा है। सिनड ने सरकार से इसे धार्मिक मुद्दा नहीं मानते हुए कानून-व्यवस्था का मामला मानकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
हालांकि केरल राज्य महिला आयोग की पदाधिकारी ने इस मामले को संवेदनशील बताते हुए कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। पुलिस और राज्य सरकार की तरफ से भी इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
Syro-Malabar Church: Syro-Malabar Media Commission report says Christian girls are targeted & killed in the name of 'love Jihad'. It is a matter of concern that 'love Jihad' is increasing in Kerala causing danger to the secular harmony & societal peace in Kerala.
— ANI (@ANI) January 15, 2020
What @HinduJagrutiOrg & other Hindu organisations are speaking against Love Jihad, is now said by Kerala Church !
Now Kerala Church has said Love Jihad is real, Christian women being lured into trap says Kerala Church !
Learn more about Love Jihad @ https://t.co/AmburQGuXr pic.twitter.com/fq0LmaicQo
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) January 16, 2020
पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज 21 आतंकियों का दिया हवाला
सिनड ने पुलिस रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि आईएस के लिए भर्ती किए गए 21 लोगों में से आधे ईसाई समुदाय से धर्मांतरित किए गए थे और यह समुदाय के लिए आंख खोलने वाली बात होनी चाहिए। उन्होंने कहा, इसके अलावा अनधिकृत तौर पर बहुत सारी लड़कियों को लव जिहाद के जरिये आतंकी गतिविधियों के लिए उपयोग किया गया है। यह गंभीर मुद्दा है और ऐसे मामले दिखाते हैं कि लव जिहाद महज ‘कल्पना’ नहीं है।
विहिप ने किया स्वागत
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने चर्च के बयान का स्वागत करते हुए केरल समाज में ‘लव जिहाद’ के खिलाफ लड़ाई के लिए एकजुट होने का आवाहन किया है। विहिप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसजेआर कुमार ने कहा, केरल में हिंदू और ईसाई युवतियों का धर्म परिवर्तन कराने के लिए केंद्र चलाए जा रहे हैं, जो युवतियों को आपराधिक पृष्ठभूमि वाले युवाओं के जरिये जाल में फंसाते हैं।
अल्पसंख्यक आयोग ने भी लिखा था पत्र
पिछले साल सितंबर में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष जार्ज कुरियन ने भी ईसाई लड़कियों को लव जिहाद में फंसाने के आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। 23 सितंबर को लिखे पत्र में उन्होंने गृहमंत्री से कहा था कि 2005 से 2012 के बीच 4000 से ज्यादा ईसाई लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराया गया। उन्होंने लिखा था कि ऐसा लगता है, ईसाई समुदाय की लड़कियां इस्लामी कट्टरपंथियों का सॉफ्ट टारगेट हैं। उन्हें लव जिहाद का शिकार बनाकर आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने इसकी एनआईए से जाँच कराने की मांग की थी।
स्त्रोत : अमर उजाला