Menu Close

केरल पर्यटन विभाग का हिन्दुओं की आस्था पर वार : पर्यटन को बढावा देने के नामपर मकर संक्रांति के दिन गोमांस की डीश को ट्विट किया

केरल पर्यटन क्या कभी ईद पर ‘पोर्क’ की डिश को दिखाने का साहस करेगा ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति

केरल टूरिज्‍म ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बुधवार को बीफ से बनने वाले पकवान की रेसिपी साझा कर पर्यटन के नामपर हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड की है । बीफ उलर्थियथु नाम की यह डिश सेंट्रल त्रावणकोर क्षेत्र में प्रसिद्ध है।

केरल टूरिज्‍म ने ट्विटर पर लिखा, “बीफ के मुलायम टुकड़े, धीमी आंच पर पकाए गए सुगंधित मसाले, नारियल के टुकड़े और कढ़ी पत्तियां। मसालों की धरती केरल से सबसे क्‍लासिक डिश, बीफ उलर्थियथु की एक रेसिपी।”

बीफ केरल की संस्‍कृति नहीं हैं। God’s Own Country (‘भगवान की धरती’) के नाम से प्रसिद्ध होनेवाले केरल में बीफ पर प्रतिबन्ध होना चाहिए। इससे गाय की पूजा करने करोडो हिन्दुओं की धर्म भावनाओं को ठेस पहुंची है ।

इस ट्वीट का ट्विटर पर हिन्दुओंद्वारा विरोध हो रहा है । कई हिन्दुओं ने बीफ पर आपत्ति जताई ।

विश्व हिन्दू परिषद द्वारा विरोध

केरल पर्यटन विभाग के इस विज्ञापन पर विहिंप की तरफ से आपत्ति जताई गई है। विहिंप ने कहा है कि, सरकार इसके जरिए पर्यटन को बढ़ावा दे रही है या गोमांस का प्रमोशन कर रही है। पर्यटन विभाग की इस तरह की कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। वाम दल सरकार को इस विषय पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। इस तरह के कदम से हिंदू समाज की भावना पर करारी चोट पहुंची है।

सोशल मीडिया पर धर्मप्रेमियों ने किए विरोध के कुछ ट्विट्स…

 

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *